ETV Bharat / state

समस्तीपुर: शादी समारोह में डीजे वाहन की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत, कई महिलाएं घायल - शादी समारोह में दो बच्चे की मौत

शादी समारोह में डीजे वाहन की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद शादी वाला माहौल गम में तब्दील हो गया.

2 girls died due to hit by DJ vehicle in wedding ceremony
डीजे वाहन की चपेट में आने से कई महिलाएं घायल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:54 AM IST

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला वार्ड नंबर-12 में एक शादी समारोह गम में तब्दील हो गया. इस शादी समारोह में 2 बच्ची की मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि मोहिद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला निवासी अशोक राम के पुत्र गोविंद कुमार की शादी होने वाली थी. बारात निकलने की तैयारी हो रही थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और दुल्हे के परिजन सब एक साथ जमा होकर काली पूजन करने के लिए जा रहे थे. वहीं, उन सभी के पीछे डीजे लदा पिकअप वैन चल रहा था. इसी दौरान अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिसके बाद वो बच्चों और महिलाओं को रौंदते हुए एक गड्ढे में गिरकर पलट गया.

2 girls died due to hit by DJ vehicle in wedding ceremony
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायल महिलाएं

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम
इस घटना में हरिजन टोला निवासी रविंद्र राम की 10 साल की बेटी शिवानी कुमारी और मंटुन राम की बेटी रूपम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वारिसनगर थाने की पुलिस ने बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला वार्ड नंबर-12 में एक शादी समारोह गम में तब्दील हो गया. इस शादी समारोह में 2 बच्ची की मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि मोहिद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला निवासी अशोक राम के पुत्र गोविंद कुमार की शादी होने वाली थी. बारात निकलने की तैयारी हो रही थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और दुल्हे के परिजन सब एक साथ जमा होकर काली पूजन करने के लिए जा रहे थे. वहीं, उन सभी के पीछे डीजे लदा पिकअप वैन चल रहा था. इसी दौरान अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिसके बाद वो बच्चों और महिलाओं को रौंदते हुए एक गड्ढे में गिरकर पलट गया.

2 girls died due to hit by DJ vehicle in wedding ceremony
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायल महिलाएं

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम
इस घटना में हरिजन टोला निवासी रविंद्र राम की 10 साल की बेटी शिवानी कुमारी और मंटुन राम की बेटी रूपम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वारिसनगर थाने की पुलिस ने बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.