सहरसा: बिहार के सहरसा में युवक की गला रेतकर हत्या (youth murdered in saharsa) कर दी गई. मक्के के खेत से शव बरामद (dead body recovered from maize field) हुआ है. लाश देखकर आशंका जताई जा रही है कि 30 वर्षीय सुरेंद्र यादव की गला रेतकर हत्या की गई है. मामला डरहार ओपी क्षेत्र के सतौर कोयला मंदिर के पास का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सहरसा में निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में मजदूरी करता था सुरेंद्र: मृतक सुरेंद्र यादव गढ़िया लोहार गांव का रहने वाला है. मृतक के परिजनों की के मुताबिक सुरेंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह दस दिन पहले ही गांव आया था. इसी दौरान 28 तारीख को पत्नी को बलुवाहा जाने की बात कहकर वह घर से निकला था. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: सहरसा: जमीन विवाद में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे व्यक्ति पर फायरिंग
मक्के के खेत से शव बरामद: खोजबीन के दौरान खबर मिली कि मक्के के खेत में किसी की लाश पड़ी हुई है. वहां जाकर देखा तो शव सुरेंद्र का ही था. परिजनों ने मृतक की किसी से पुरानी रंजिश से इंकार किया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी के बताया कि लाश को देखकर लगता है कि गला रेतकर हत्या की गई है, क्योंकि किसी धारदार हथियार के जख्म के निशान हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP