सहरसा: बिहार के सहरसा में लंबे अरसे बाद जॉब कैंप का आयोजन हुआ. जिसमे चयनित बच्चों को नियुक्ति पत्र दिया गया (Selected Teachers Get Appointment Letter) है. स्थानीय प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा जिले के कुल 18 बच्चों को नियुक्ति पत्र दी गई है, सभी बच्चे काफी खुश दिखे. उन्हें घर बैठे ही इंटरव्यू देकर नौकरी मिल गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में रोजगार के लिए भटक रहे युवा, लेकिन Dial 112 के लिए सेना के ड्राइवरों की ली जाएगी सेवा
श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जॉब कैंप: उक्त जॉब कैंप बिहार श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department Government of Bihar) के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित की गई थी. स्थानीय जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था. उक्त कैंप में मुजफ्फरपुर की उर्वरा धारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 50 रिक्त पदों की नियुक्ति पत्र को लेकर पहुंचा था. कंपनी के प्रतिनिधि शंभू सिंह और उनकी टीम मौजूद थी. सहायक निर्देशक (नियोजन) भरत जी राम की देखरेख में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
39 प्रतिभागीयों में से 18 बच्चों का हुआ चयन: जॉब कैंप में 39 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे. जिन्हें नियोजन के द्वारा सेल्स इजक्यूटीव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. उक्त पद के लिए इंटरव्यू लिया गया था. नियोजन के द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर कुल 18 बच्चों को ऑफर लेटर दिया गया.
वही सहायक निर्देशक भरत जी राम ने बताया कि लगातार इस तरह के जॉब कैंप का आयोजन किए जाने का प्रयास किया जाएगा. कंपनियों से अधिक संख्या में रिक्ति मांगी जाएगी. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि विस्तृत जानकारी के लिए लगातार कार्यालय के संपर्क में रहें या अखबारों पर नजर रखें. जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी उज्जवल कुमार पटेल के अलावे कार्यालय कर्मी कुंदन कुमार हंसदा, दीपक कुमार, अमित कुमार सहित अन्य लोग लगे दिखे.
"लगातार इस तरह के जॉब कैंप का आयोजन किए जाने का प्रयास किया जाएगा. कंपनियों से अधिक संख्या में रिक्ति मांगी जाएगी." :- भरत जी राम, सहायक निर्देशक
ये भी पढ़ें: बिहार के प्रत्येक जिले में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता के अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी