सहरसा: बिहार के सरहसा में वज्रपात (Thunderstorm in Saharsa ) की चपेट में आने से भैंस चरा रहे एक व्यक्ति मौत हो गई. मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना जिले के सोनवर्षा राज थाना अंतर्गत अमृता गांव की है. मृतक की पहचान अमृता गांव वार्ड नंबर 5 निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई. वह सोमवार की शाम बहिया में भैंस चरा रहा था. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत, दो महिला झुलसी
भैंस चराने के दौरान हुआ हादसाः वज्रपात से मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोरहाम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आज मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले गई. मृतक संतोष कुमार के परिजन रविंदर यादव ने बताया कि कल बीते सोमवार को मेरा भाई संतोष कुमार अपने अमृता गांव वार्ड नं 5 से उत्तर बहियार भैंस चराने गया था. उसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही झुलसकर उसकी मौत हो गयी.
शव का कराया जा रहा है पोस्टमार्टमः वहीं इस घटना को लेकर सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने बताया कि संतोष कुमार नामक व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"अमृता गांव के वार्ड नंबर पांच में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है" - प्रमोद कुमार झा, थानाध्यक्ष, सोनवर्षा राज
ये भी पढ़ेंः सहरसा में वज्रपात से एक की मौत, परिवार में पसरा मातम