सहरसा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Prohibition Law in Bihar) है. फिर भी कई लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. कारोबारी हो या शराबी शराबबंदी कानून को लगातार चैलेंज कर रहे हैं. हालांकि उत्पाद पुलिस और पुलिस प्रशासन के द्वारा शराब कारोबारी या पियक्कड़ों पर कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन कारोबारी अपना धंधा छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं पियक्कड़ भी शराब पीना नहीं छोड़ पा रहे है. इस कड़ी में बनमा ओपी क्षेत्र के लालपुर प्रियनगर 35 साल का युवक चुलाई शराब के नशे में बिजली पोल पर चढ़ गया. जिससे वह युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना सहरसा के लालपुर प्रियनगर वार्ड नं 2 की है.
ये भी पढ़ें- पूजा के लिए फूल तोड़ने गए युवक की करंट से मौत
बिजली के पोल पर चढ़ा युवक: जख्मी युवक के पिता गरीब साह के मुताबिक दो दिनों से लड़का खूब शराब पी रहा था. उसके बाद वह घर में सभी के साथ मारपीट करता था. आज जब हम खेत गए, तभी वह शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़ गया. वहां से करंट लगने के बाद बिजली के पोल पर से नीचे गिर गया. जानकारी मिली तो फौरन वहां पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया तब उसके साथ भी वह बदतमीजी करने लगा.
''जख्मी मिथलेश साह शराब के नशे में था. इसी कारण वह बिजली के पोल पर चढ़ गया. वहां करंट लगने के कारण वह नीचे गिर गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.''- शराबी युवक के पिता