सहरसा: जेडीयू संसदीय बोर्ड ( JDU Parliamentary Board ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की बुधवार को कोसी प्रमंडल ( Kosi Division ) में जनसंवाद यात्रा होगी. ये यात्रा पूर्णिया से शुरू होकर मधेपुरा जिला के बिहारीगंज पहुंचेगी. बिहारीगंज में जनसंवाद सभा को संबोधित करने के बाद मधेपुरा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करते हुए शाम सहरसा के बैजनाथपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंः जानें उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा- 'चादर पर बैठकर ही की थी राजनीति की शुरुआत'
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार यात्रा के कोसी प्रमंडल प्रभारी सह विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी चंदन बागची ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा की कोसी प्रमंडल में कल जनसंवाद यात्रा पूर्णिया से सहरसा तक होगी. 15 सितंबर को सुबह जनसंवाद यात्रा निकल कर सहरसा जिले के समदा, रायपुरा, पटोरी में जनसंवाद जनसभा को संबोधित करने के बाद सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करते हुए संध्या यात्रा सुपौल जिला पहुंचेगी.
बागची ने कहा कि मधेपुरा के जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी, सहरसा जिला के अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया और सुपौल जिला के अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में जनसंवाद यात्रा की तैयारी जारी है. उपेंद्र कुशवाहा बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचायेंगे.
ये भी पढ़ेंः जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा
जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के संदेश को लेकर माननीय बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे. कोसी की धरती पर उपेंद्र कुशवाहा जी का ऐतिहासिक स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि उनको कई जगह सिक्का और लड्डू से तोलकर कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का काफिला पूरे बिहार की यात्रा पर निकले हैं. तकरीबन 13 जिलों की यात्रा संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में अब वो कोसी प्रमंडल की यात्रा पर निकले हैं.