ETV Bharat / state

सहरसा में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

सहरसा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.

सहरसा में अज्ञात शव बरामद
सहरसा में अज्ञात शव बरामद
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:47 PM IST

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) परिसर में स्थित परिजन शेड में एक साठ वर्षीय बुजुर्ग का शव लावारिस स्थिति में मिला है. सदर अस्पताल प्रबंधक ने शव मिलने की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Saharsa Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:अज्ञात शव से पटना में फैली सनसनी, हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने का अंदेशा

अस्पताल परिसर में बुजुर्ग की लाश मिलने को लेकर वहां कार्यरत कर्मी की मानें तो शनिवार को साढ़े चार बजे के करीब एक ई-रिक्शा से बुजुर्ग को लाकर सदर अस्पताल परिसर में लावारिस स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. जिसे अस्पताल प्रबंधक ने अन्य कर्मियों के सहयोग से मरीज परिजन शेड में रखवा कर इसकी सूचना सदर पुलिस को दी थी.

बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी गोंडाराम सोयें ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर लावारिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. वहीं शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखेगी. इस दौरान शिनाख्त नहीं होने पर शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा.

वहीं एक दूसरी घटना में सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के शरीर पर मिले कई जगह जख्म के निशान हैं. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना रेड लाइट के समीप रेलवे थाना के सहरसा मधेपुरा रेलखंड के रेलवे ट्रैक की है.

रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है. इस घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. स्थानीय निवासी सह पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेश पासवान की माने तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही रेडलाइट एरिया है. जहां रात में रेलवे पटरी से होकर गुजरने वाले आमजन और यात्रियों के साथ बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.

स्थानीय निवासी ने कहा कि इसकी हत्या कर लाश ट्रैक पर फेंक दिया गया है. हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं रेल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सहरसा-मधेपुरा रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है. उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. वहीं रेल पुलिस भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दानापुर में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) परिसर में स्थित परिजन शेड में एक साठ वर्षीय बुजुर्ग का शव लावारिस स्थिति में मिला है. सदर अस्पताल प्रबंधक ने शव मिलने की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Saharsa Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:अज्ञात शव से पटना में फैली सनसनी, हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने का अंदेशा

अस्पताल परिसर में बुजुर्ग की लाश मिलने को लेकर वहां कार्यरत कर्मी की मानें तो शनिवार को साढ़े चार बजे के करीब एक ई-रिक्शा से बुजुर्ग को लाकर सदर अस्पताल परिसर में लावारिस स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. जिसे अस्पताल प्रबंधक ने अन्य कर्मियों के सहयोग से मरीज परिजन शेड में रखवा कर इसकी सूचना सदर पुलिस को दी थी.

बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी गोंडाराम सोयें ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर लावारिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. वहीं शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखेगी. इस दौरान शिनाख्त नहीं होने पर शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा.

वहीं एक दूसरी घटना में सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के शरीर पर मिले कई जगह जख्म के निशान हैं. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना रेड लाइट के समीप रेलवे थाना के सहरसा मधेपुरा रेलखंड के रेलवे ट्रैक की है.

रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है. इस घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. स्थानीय निवासी सह पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेश पासवान की माने तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही रेडलाइट एरिया है. जहां रात में रेलवे पटरी से होकर गुजरने वाले आमजन और यात्रियों के साथ बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.

स्थानीय निवासी ने कहा कि इसकी हत्या कर लाश ट्रैक पर फेंक दिया गया है. हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं रेल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सहरसा-मधेपुरा रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है. उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. वहीं रेल पुलिस भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दानापुर में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.