सहरसा: जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान बीते शनिवार को सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के नर्सिंग झा की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मृतक का आई कार्ड, वोटर आईडी के साथ एक देशी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
लूटपाट करने के दौरान मारी थी गोली
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसमें छह लोग शामिल थे. दो की गिरफ्तारी हुई है और चार बचे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दरअसल हत्या के विरोध में बीते दिन आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया था. जिससे कारण पुलिस हरकत में आई.