सहरसा: विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार में तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में एक चुनावी जनसभो को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी राजग गठबंधन पर हमलावर रहे. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. सत्ता में आने के बाद वे हर संवर्ग के लोगों को हाथ पकड़ कर एक साथ चलने का काम करेंगे.
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नीतीश कुमार ने पूरी तरह से चौपठ कर दिया है. किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना चढ़ावा के काम नहीं होता है. महागठबंधन की सरकार बनने पर पारदर्शी तरीके से सबसे पहले 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाएंगे. इसके साथ शिक्षकों को भी सामान कार्य के लिए समान वेतन देने का काम करेंगे: तेजस्वी यादव
'एकजुट होकर बनाए गरीबों की सरकार'
लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वे प्रदेश के हर जाति-धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने के काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग एकजुट होकर महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें. इस बार गरीबों की सरकार बननी तय है.
नीतीश-मोदी जनता को झूठे सब्जबाग दिखाते हैं. बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. 10 नवंबर के बाद डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसलिए संभल कर मतदान करें: तेजस्वी यादव
जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़
10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. कुल 17 जिलों के के लिए मतदान हुआ. दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है. तीसरे व आखिरी चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होगी. जबकि 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.