सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सालखुआ थानां अंतर्गत कोपरिया पूल के पास से पुलिस ने कल एक 30 वर्षीय युवक को देर शाम बेहोशी की हालत में बरामद किया था. आज युवक की इलाज के दौरान मौत (Youth dies due to poisoning) हो गई. परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे युवक की पत्नि के पूर्व पति का हाथ है जो लगातार मृतक को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
पढ़ें-हत्या के बाद पहली पत्नी के सपने में आया पति, कहा- मेरा मर्डर कर बेटों ने घर में दफनाया है शव
"मेरे भाई की पत्नी के पहले पति के द्वारा उसकी जाहर खिलाकर हत्या कर दी गई है, महिला का पूर्व पति मेरे भाई को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था और आखिरकार उसने ऐसा ही किया."-मृतक का भाई
बेहोशी की हालत में मिला था युवक: मृतक का नाम सुदेश राम है जो बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव वार्ड संख्या 10 का रहने वाला बताया जा रहा है. कल सालखुआ थानां से फोन कर एक युवक को बेहोशी हालत में पूल के पास से बरामद करने की बात बताई गई थी. सूचना के आधार पर परिजन पीएचसी पहुंचे तो देखा की युवक सुदेश राम ही है जो बेहोश पड़ा हुआ है. उसके बाद डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
"मृतक सुदेश राम की शादी रूनझुन नामक लड़की के साथ अगस्त में हुई थी, उस लड़की की शादी पहले मृतक सुदेश राम के मौसेरे भाई अभय राम से हुई थी. इसी बीच पहले वाला पति अभय राम के द्वारा बराबर सुदेश राम को हत्या करने की धमकी दी जा रही थी और कल बीते रविवार को जहर खिलाकर हत्या कर ही दी गई. घटना को लेकर बनमा ओपी में लिखित आवेदन दे दी गी है."- मिथिलेश राम, मृतक के परिजन
पहले पति से मिल रही थी धमकी: मृतक युवक को पहले पति अभय राम के द्वारा बराबर हत्या करने की धमकी दी जा रही थी. वहीं परिजनों के द्वारा इस घटना को हत्या की आशंका जताई जा रही है और इसे लेकर बनमा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है.