सहरसा: 900 प्रवासियों को लेकर दिल्ली से चली ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे की देरी से सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद सभी को फूड पैकेट और पानी की बोतल देकर बसों से स्टेडियम भेजा गया, जहां से उनको उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा.
रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि दिल्ली से कुल 900 प्रवासी मजदूरों का जत्था आया है. इस ट्रेन के दो स्टॉपेज दानापुर व बरौनी स्टेशन पर थे, जहां संबंधित जिलों के प्रवासी उतर गये. सहरसा में कुल 600 प्रवासी मजदूर उतरे, जिसमें 230 सहरसा जिले के हैं.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने बताया कि हमने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. यहां सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. फिर यहां से उन सभी को बसों से स्टेडियम लाया जायेगा और उसके बाद उन्हें संबंधित जिलों में बसों के द्वारा भेज दिया जाएगा.
जिले में प्रवासियों का आना जारी
बता दें कि जिले में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अब तक सहरसा में हजारों प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पहुंच कर अपने-अपने जिला जा चुके हैं. जिले में स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है.