सहरसा: जिले में बुधवार की देर रात कबड्डी खिलाड़ी अंकित कुमार की हत्या हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलनी की बताई जा रही है. इस घटना का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. एसपी ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है.
उन्होने बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से आवेश में आकर अंकित कुमार ने आत्महत्या की है. एसपी ने बताया कि अंकित के जिन दोस्तों द्वारा घटना के पूर्व पार्टी का आयोजन किया था, उसमे से तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में तीनो को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस पिस्टल से आत्महत्या की गई है उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आवेश में आकर अंकित ने की आत्महत्या
वहीं उन्होंने बताया कि आत्महत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है. मृतक की प्रेमिका का विवाह हो गया था. साथ ही प्रेमिका अब उससे कोई संबंध रखना नहीं चाहती थी. इसके लेकर मृतक अंकित उस पर लगातार दबाब बना रहा था. संयोग से उक्त महिला अपने मायके आई हुई थी. मृतक ने घटना के दिन रात डेढ़ बजे तक मोबाईल पर उससे बात भी की थी. अंकित महिला को अपने रूम पर आने का दबाब बना रहा था. लेकिन महिला ने आने से इनकार कर दिया था. इसी आवेश में आकर अंकित ने आत्महत्या कर ली. घटना में उपयुक्त अबैध पिस्टल मृतक के दोस्तों ने उसे उपलब्ध कराई थी. वहीं राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान एक बाइक, एक पिस्टल, एक मैगजीन, जिंदा कारतूस, एक मोबाईल के साथ लगभग 19 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई है.