सहरसा: बिहार में सहरसा (Saharsa) के वनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार (Bariyahi Bazar) में किराना व्यवसायी दिनेश केसरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें गुटखा उधार नहीं देने पर गोली मार दी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत देख डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया गया. परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. घायल का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड आर्मी सैनिक ने इंजीनियर बेटे पर तानी बंदूक, हाथापाई में चली गोली, हुई मौत
घायल और उसके परिवार के लोगों ने बताया कि दुकान पर अज्ञात लोग आए थे. गुटखा और कुछ सामान उधार मांगने लगे. उधार नहीं देने पर वे लोग मारपीट करने लगे. जब मारपीट की सूचना दिनेश केसरी और उनके बड़े बेटे चीकू कुमार को हुई तो दुकान पर आकर मारपीट की घटना का विरोध किया. तभी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.
इस दौरान 10 से 12 राउंड गोली फायर की गई. घटना के बाबत चीकू कुमार ने कहा कि दुकान पर ग्राहक के रूप में पहुंचे बदमाशों से मेरे छोटे भाई की बहस हुई. इसी सूचना पर जब हमलोग पहुंचे और विरोध किया तो हमलोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पिताजी गोली लगने से जख्मी हो गए. उन्हें जख्मी हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. गले में गोली लगी है.
'गुटखा को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद गोलीबारी की गई. बुजुर्ग को गोली लगी है. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फर्द बयान आने के पश्चात मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलवक्त जख्मी निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.' -थानाध्यक्ष, वनगांव
यह भी पढ़ें- 4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली