ETV Bharat / state

आपदा से बचाव के लिए बना शेड बना जुआरियों और शराबियों अड्डा

आपदा से बचाव के लिए बनाए गए शेड्स से अधिकतर लोहे के पाइप और टिन के छप्पर चोरी हो गए हैं. यह केंद्र जुआरियों और शराबियों का अड्डा बन कर रह गया है.

शेड्स से अधिकतर लोहे के पाइप और टिन के छप्पर चोरी
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 9:44 PM IST

सहरसा: जिले में आपदा से बचाव के लिए बने शेड अब खुद ही आपदा के शिकार हो रहे हैं. कोशी कॉलोनी और बैजनाथपुर में बने दोनों शेड्स से अधिकतर लोहे के पाइप और टिन के छप्पर चोरी हो चुके हैं. लंबे समय से लोग यहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह भी रहे हैं. आपदा के समय लोगों की मदद के लिए बने यह शेड अब जुआरियों और शराबियों का अड्डा बन कर रह गया है.

अतिक्रमणकारी की दलील
मामले में एक अतिक्रमणकारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह जमीन खाली पड़ी थी और अपना घर नहीं होने के कारण लगभग छह महीने से यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. उन्होंने दलील दी कि सरकारी आदेश पर जगह खाली करने को तैयार हैं.

Encroachment
अतिक्रमणकारियों का कब्जा

RJD की मांग
राजद नेता अजय सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी से सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है. इस पर नजर रखने वाला कोई नहीं है. प्रशासनिक लापरवाही से इस शेड पर निजी लोगों का कब्जा होता जा रहा है. यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. उन्होंने जल्द ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.

आपदा से बचाव के लिए बना शेड

आपदा पदाधिकारी की सफाई
पूरे मामले में आपदा पदाधिकारी राजेन्द्र दास ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी को इस बावत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर भी अतिक्रमण को जल्द ही खाली करा लिया जाएगा.

सहरसा: जिले में आपदा से बचाव के लिए बने शेड अब खुद ही आपदा के शिकार हो रहे हैं. कोशी कॉलोनी और बैजनाथपुर में बने दोनों शेड्स से अधिकतर लोहे के पाइप और टिन के छप्पर चोरी हो चुके हैं. लंबे समय से लोग यहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह भी रहे हैं. आपदा के समय लोगों की मदद के लिए बने यह शेड अब जुआरियों और शराबियों का अड्डा बन कर रह गया है.

अतिक्रमणकारी की दलील
मामले में एक अतिक्रमणकारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह जमीन खाली पड़ी थी और अपना घर नहीं होने के कारण लगभग छह महीने से यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. उन्होंने दलील दी कि सरकारी आदेश पर जगह खाली करने को तैयार हैं.

Encroachment
अतिक्रमणकारियों का कब्जा

RJD की मांग
राजद नेता अजय सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी से सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है. इस पर नजर रखने वाला कोई नहीं है. प्रशासनिक लापरवाही से इस शेड पर निजी लोगों का कब्जा होता जा रहा है. यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. उन्होंने जल्द ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.

आपदा से बचाव के लिए बना शेड

आपदा पदाधिकारी की सफाई
पूरे मामले में आपदा पदाधिकारी राजेन्द्र दास ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी को इस बावत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर भी अतिक्रमण को जल्द ही खाली करा लिया जाएगा.

Intro:सहरसा..साल 2008 में जब नेपाल के कुशहा में पूर्वी बहोतथान बांध के टूटने से बिहार के पांच जिलों में कहर बरपा था,तब सहरसा शहर बाढ़ पीड़ितों का बड़ा आशियाना बना था।बिहार सरकार ने यहां जगह जगह मेगा कैम्प लगाये थे जहाँ हजारो हजार लोगों को भोजन आवास सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी थी।इसी क्रम में जिले में कई जगह करोड़ो रूपये की लागत से चबूतरे का निर्माण करा लोहे का पाइप और टिन के छत से अस्थायी घर का रूप दे वहां भी कोशी पीड़ितों को आसरा दिया गया था,लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये सारे शेड अपना अस्त्तित्व खोते जा रहे है।कही शेड के पाइप तो कहीं टिन के छप्पर गायब हो चुके है।कहीं यह शेड अवैध रूप से मवेशियों के गुहाल बन गया है तो कही जुआरियों व शराबियों का अड्डा।


Body:सहरसा जिले में बने शेड में बड़े शेड कोशी कॉलोनी और बैजनाथपुर में है दोनों शेड से अधिकतर लोहे के पाइप और टिन के छप्पर गायब हो चुके है या यूं कहें कि चोरी हो चुके है।इस शेड से लंबे समय से लोग अवैध रूप से रहते है और मवेशी बांधते है।इस बाबत वहाँ रह है एक व्यक्ति से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि लगभग छह महीने से यहाँ परिवार लेकर रहते है अपना घर नही है जब सरकार बोलेगा तो खाली कर देंगे।वही राजद नेता अजय सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी से सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है इस पर नजर रखने वाला कोई नही है।प्रशासनिक लापरवाही से इस शेड पर निजी लोगो का कब्जा होता जा रहा है और यह असामाजिक तत्वो का अड्डा बन चुका है।वही इस बाबत आपदा पदाधिकारी राजेन्द्र दास से बात मिया तो उन्होंने बताया कि सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ से पूर्व तैयारी कर रहे और सभी जगह को खाली करा दे।


Conclusion:सवाल यह है कि आखिर आपदा के समय लोगों की मदद के लिए बने इस शेड की हिफाजत क्यों नही हो रही है।इसका किसी अन्य सरकारी कार्यो में उपयोग क्यों नही हो रहा है इसे लावारिश क्यों छोड़ दिया गया है।यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो कुछ ही दिनों में यहां से यह सारी संपत्ति गायब हो जायेगी या फिर लोगो का अवैध रूप से कब्जा हो जायेगा।
Last Updated : Jun 4, 2019, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.