सहरसाः बिहार के मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पगड़ी वाले का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम की दौड़ में नहीं हैं, विपक्षी एकता उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें सफलता मिली और नए गठबंधन INDIA का आगाज हुआ, जो 2024 के चुनाव में NDA का सफाया करेगा.
ये भी पढ़ेंः Mission 2024: 'छोटे दलों को खत्म करने वाली BJP अब साथ लाने में जुटी.. INDIA गठबंधन से डरी', रत्नेश सदा का बड़ा हमला
"अपने स्वार्थ के लिये घर बदलते रहना इनकी फितरत है. पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह से एक घर से दूसरे घर करते फिरते हैं, आपकी पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. महागठबंधन के सामने बीजेपी टिकने वाली नहीं है"- रत्नेश सदा, मंत्री, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग
बीजेपी पर जमकर साधा निशानाः दरअसल मंत्री रत्नेश सादा सहरसा पहुंचे थे, जहां परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि INDIA आगामी लोकसभा चुनाव में NDA का नामोनिशान मिटा देगा. उन्होंने कहा कि NDA को भ्रम था कि विपक्षी एकता होगी ही नहीं, जब सभी विपक्षी एक मंच पर आ गए और गठबंधन का निर्माण हो गया तो भयाक्रांत होकर आनन-फानन में NDA के अपने 38 घटक दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हो गए. वैसे दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हुए, जो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं.
'जनता 2024 के चुनाव में देगी जवाब': रत्नेश सादा ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से कालनेमि ने हनुमान को ठगने का काम किया था, उसी तरह बीजेपी ने 2014 से नीतीश कुमार को ठगा है. जिसका जबाव जनता 2024 के चुनाव में देगी. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं बिहार में जंगलराज है उन्हें नहीं पता कि मणिपुर में क्या हो रहा है, वहां के डीजीपी को तलब किया गया. बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है.
'विपक्षी एकता नीतीश का मुख्य उद्देश्य': वहीं, एक सवाल के जबाव उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम की दौड़ में नहीं है विपक्षी एकता उनका मुख्य उद्देश्य था. बीजेपी वाले भयाक्रांत होकर अफवाह फैला रहे हैं. एक सवाल में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आशीर्वाद से ही बीजेपी बिहार और देश मे पनप और फैला रही है, आज जब नीतीश कुमार अपना हाथ बीजेपी के सिर पर से हटाया है तो वह मछली की तरह छटपटाने लगी है.