ETV Bharat / state

कोसी के लाल देवांश बने नेशनल रेनाउंड शूटर, उत्तराखंड राइफल एसोशिएशन से कर रहे थे नेतृत्व

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:49 AM IST

सहरसा के देवांश प्रिय का नेशनल राइफल शूटिंग के लिए चयन किया गया है. केरल के तिरुवनंतपुर में आयोजित नेशनल 50 मीटर थ्री पी और प्रोन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नेशनल रेनाउंड शूटर देवांश प्रिय
नेशनल रेनाउंड शूटर देवांश प्रिय

सहरसा: बिहार के सहरसा के लाल देवांश प्रिय (Devansh Priya of Saharsa) ने एक बार फिर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहराया है. जानकारी के अनुसार नेशनल राइफल शूटिंग के लिए देवांश का चयन, राष्ट्रीय टीम की दावेदारी केरल के तिररुवंतपुरम में आयोजित नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ. देवांश प्रिय ने कड़ी मेहतन के बाद नेशनल राइफल शूटिंग (Devansh Priya in National Rifle Shooting) के लिए निशाना साध दिया है. केरल के तिरुवनंतपुर में आयोजित नेशनल 50 मीटर थ्री पी और प्रोन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है.

पढ़ें-1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

रिनोण्ड सुपर का तमगा किया हासिल: देवांश प्रिय का चयन अब नेशनल रेनाउंड शूटर के रूप में हो गया है. केरल के तिरुवनंतपुरम में बीते 20 नवंबर से नेशनल शूटिंग शुरू हुई थी. इसमें 20 को नवंबर 50 मीटर 3 पी और 8 दिसंबर को 50 मीटर प्रोन इवेंट में देवांश प्रिय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए अपनी जगह बना ली. गोरतलब हो कि 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन(National Shooting Championship Competition) इन राइफल इवेंट त्रिवेंद्रम केरला में देवांश प्रिय ने थ्री पी 50 मीटर राइफल इवेंट में 585 स्कोर लाकर क्वालीफाई किया. वहीं प्रोन 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में 547 स्कोर लाकर नेशनल टीम में जगह बनाकर रिनोण्ड सुपर का तमगा हासिल किया है.

उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन का किया नेतृत्व: बता दें कि देवांश प्रिय कोशी जैसे छोटे इलाके से होते हुए भी उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के तरफ से बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल स्तर पर शूटिंग के लिए चयनित हुए हैं. उनके नेशनल राइफल शूटिंग में चयन होने पर दादा लक्ष्मण प्रसाद सिंह और दादी गीता देवी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि देवांश और एकांश दोनों बेहतर राइफल और पिस्टल शूटिंग करते हैं और इसमे कई गोल्ड और सिल्वर भी ला चुके हैं. देवांश प्रिय ने 10 मीटर नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. वहीं देवांश प्रिय के पिता पत्रकार बी एन सिंह पप्पन और माता स्वेता सिंह ने पुत्र की सफलता पर बताया कि कोशी वासियों का प्यार और आशीर्वाद है कि कोशी का बेटा नेशलन स्तर पर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहरा रहा है.

"कोसी का बेटा नेशनल स्तर पर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहरा रहा है. आप लोग आशीर्वाद दीजिए कि वह कोसी का ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार और देश का नाम भी रौशन करे."-परिजन

पढ़ें-1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

सहरसा: बिहार के सहरसा के लाल देवांश प्रिय (Devansh Priya of Saharsa) ने एक बार फिर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहराया है. जानकारी के अनुसार नेशनल राइफल शूटिंग के लिए देवांश का चयन, राष्ट्रीय टीम की दावेदारी केरल के तिररुवंतपुरम में आयोजित नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ. देवांश प्रिय ने कड़ी मेहतन के बाद नेशनल राइफल शूटिंग (Devansh Priya in National Rifle Shooting) के लिए निशाना साध दिया है. केरल के तिरुवनंतपुर में आयोजित नेशनल 50 मीटर थ्री पी और प्रोन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है.

पढ़ें-1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

रिनोण्ड सुपर का तमगा किया हासिल: देवांश प्रिय का चयन अब नेशनल रेनाउंड शूटर के रूप में हो गया है. केरल के तिरुवनंतपुरम में बीते 20 नवंबर से नेशनल शूटिंग शुरू हुई थी. इसमें 20 को नवंबर 50 मीटर 3 पी और 8 दिसंबर को 50 मीटर प्रोन इवेंट में देवांश प्रिय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए अपनी जगह बना ली. गोरतलब हो कि 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन(National Shooting Championship Competition) इन राइफल इवेंट त्रिवेंद्रम केरला में देवांश प्रिय ने थ्री पी 50 मीटर राइफल इवेंट में 585 स्कोर लाकर क्वालीफाई किया. वहीं प्रोन 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में 547 स्कोर लाकर नेशनल टीम में जगह बनाकर रिनोण्ड सुपर का तमगा हासिल किया है.

उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन का किया नेतृत्व: बता दें कि देवांश प्रिय कोशी जैसे छोटे इलाके से होते हुए भी उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के तरफ से बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल स्तर पर शूटिंग के लिए चयनित हुए हैं. उनके नेशनल राइफल शूटिंग में चयन होने पर दादा लक्ष्मण प्रसाद सिंह और दादी गीता देवी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि देवांश और एकांश दोनों बेहतर राइफल और पिस्टल शूटिंग करते हैं और इसमे कई गोल्ड और सिल्वर भी ला चुके हैं. देवांश प्रिय ने 10 मीटर नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. वहीं देवांश प्रिय के पिता पत्रकार बी एन सिंह पप्पन और माता स्वेता सिंह ने पुत्र की सफलता पर बताया कि कोशी वासियों का प्यार और आशीर्वाद है कि कोशी का बेटा नेशलन स्तर पर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहरा रहा है.

"कोसी का बेटा नेशनल स्तर पर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहरा रहा है. आप लोग आशीर्वाद दीजिए कि वह कोसी का ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार और देश का नाम भी रौशन करे."-परिजन

पढ़ें-1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.