सहरसा : सहरसा में देसी शराब भट्ठी के खिलाफ दूसरे दिन भी छापामारी (Country liquor distillery in Saharsa) हुई. सोमवार को देसी शराब निर्माण को लेकर पुलिस काफी चौकस रही. सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारू ख़िरहरी हॉल्ट, सिमराहा मोहल्ला के रजवाड़ा टोला, और जंगल में देसी शराब निर्माण की सामग्री जब्त की गयी. पुलिस के हत्थे कोई शराब कारोबारी नहीं चढ़ा.
इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : पुलिस ने शराब निर्माण की सामग्री को जब्त कर मौके पर ही विनष्ट कर दी. उक्त इलाके के अतिरिक्त भी आसपास के कई इलाके में पुलिस द्वारा खेतों और जंगलों में जांच पड़ताल की गई. लेकिन अन्य जगहों पर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमराहा के सुनसान व वीरान खेतिहर और जंगली इलाके में देसी शराब निर्माण की कुछ सामग्री पहुंची है.
'गुप्त सूचना मिली थी कि सिमराहा के सुनसान व वीरान खेतिहर और जंगली इलाके में देसी शराब निर्माण की कुछ सामग्री पहुंची है. सूचना के बाद टीम का गठन किया गया. छापेमारी की गई. रजवाड़ा टोले के जंगली इलाके में जावा, महुआ और गुड़ सहित अन्य सामग्री बरामद हुई. मौके पर ही नष्ट कर दी गयी'- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
अभियान जारी रहेगा : सूचना के बाद टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापामारी की गई. रजवाड़ा टोले के जंगली इलाके में जावा, महुआ और गुड़ सहित अन्य सामग्री बरामद हुई. मौके पर ही नष्ट कर दी गयी. पुलिस की गतिविधि को देखकर कारोबारी भागने में सफल रहे. उनको चिन्हित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.