सहरसा: सहरसा समेत अन्य कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार की सुबह एसटीएफ और सहरसा पुलिस की संयुक्त छापामारी में कोसी दियारा का आतंक और जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास यादव की गिरफ्तारी (Saharsa Most wanted Vikas Yadav arrested) हुई. उस पर सहरसा और दरभंगा समेत कई जिलों में भी मामले दर्ज होने की बातें सामने आ रही हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में भी कई बार प्रयास किए जा चुके थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी.
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता: एसपी लिपि सिंह ने बताया कि एसटीएफ और सहरसा पुलिस की संयुक्त छापामारी में जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी देवनारायण यादव के पुत्र कुख्यात अपराधी विकास कुमार यादव (Notorious criminal Vikas Kumar Yadav) की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: अंजनी कुमार सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा ही निकला हत्यारा
कहां-कहां था मामला दर्ज: उस पर सहरसा के अलावा अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं. उसका आतंक सहरसा के अलावा अन्य कई जिलों में भी था. फिलहाल तीन अपराधी घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है. एसपी ने बताया कि विकास यादव पर वर्ष 2018 के 23 अप्रैल को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी कांड संख्या 162/18 दर्ज है. जिनमें वह फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें: बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार
वर्ष 2019 के 21 नवंबर को उस पर दरभंगा के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेश्वर ओपी कांड संख्या 284/19 दर्ज हैं. जिनमें वह आर्म्स एक्ट सहित हत्या का आरोपी है. वर्ष 2019 में ही विकास पर महिषी थाना कांड संख्या 170/19 दर्ज हुआ था. इसमें उस पर जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए गए थे. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अब उसकी गिरफ्तारी संभव हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP