सहरसा: जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में प्रारंभ नियंत्रण कक्ष सह कोविड चिकित्सकीय परामर्श केंद्र का जायजा लेने के साथ ही नवनिर्मित परीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए सजग रहने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि डीएम के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की कठिनाइयों के निवारण हेतु सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. संक्रमितों का इलाज सदर अस्पताल, कर्पूरी छात्रावास के साथ अन्य जगहों पर भी हो रहा है. इन लोगों के जांच और उपचार सहित अन्य समस्याओं के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06478-222210 पर तीन पालियों में प्रभारी पदाधिकारी, लिपिक, चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है.
शिकायतों और समस्याओं की बनाई जा रही लिस्ट
प्रथम पाली सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे, द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से दस बजे तक और तृतीय पाली अपराह्न दस बजे से पूर्वाह्न छह बजे तक अनवरत चलता रहेगा. यहां सभी शिकायतों और समस्याओं को पंजी में संधारित किया जा रहा है. साथ ही उसके अनुरूप आवश्यक कार्रवाई भी किया जाएगा. डीएम ने इस व्यवस्था का जायजा लेते हुए बाद में उन्होंने नवनिर्मित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह, डीपीएम विनय रंजन, अस्पताल प्रबंधक अमित चंचल और केयर के रोहित रैना समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.