सहरसा: बाइक सवार अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर सहरसा में लूट की तीन घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. पहली घटना सोमवार देर शाम की है. अपराधियों ने पार्सल वैन के ड्राइवर बाबुल कुमार से हथियार के बल पर 10 हजार रुपए और दो मोबाइल हवाई अड्डा के समीप लूट लिया.
यह भी पढ़ें- बेटे की तरह मालिक ने 'चेतक' का मनाया जन्मदिन, 50 पाउंड का केक काट दी पार्टी
दूसरी घटना शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड की है. यहां पीएनबी से 40 हजार की निकासी कर वापस लौट रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने पैसे छीन लिए. वहीं, तीसरी घटना शिक्षक संघ रोड की है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिए.
बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे सुनील
मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी से सात लाख रुपए लेकर कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिक्षक संघ रोड से आगे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर सुनील को गोली मार दी और सात लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सुनील को निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया. सुनील ने बताया कि वह दुकान से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.
वहीं, दूसरी घटना में पीड़िता रजलीना खातून ने बताया कि वह पीएनबी से 40 हजार रुपए निकालकर लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने झोला में रखे रुपए छीन लिए और फरार हो गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.