ETV Bharat / state

सहरसा: मोबाइल एजेंसी के कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने लूट लिए 7 लाख

मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी से सात लाख रुपए लेकर कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिक्षक संघ रोड से आगे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर सुनील को गोली मार दी और सात लाख रुपए लूट लिए.

Injured mobile agency worker
घायल मोबाइल एजेंसी का कर्मी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:14 PM IST

सहरसा: बाइक सवार अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर सहरसा में लूट की तीन घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. पहली घटना सोमवार देर शाम की है. अपराधियों ने पार्सल वैन के ड्राइवर बाबुल कुमार से हथियार के बल पर 10 हजार रुपए और दो मोबाइल हवाई अड्डा के समीप लूट लिया.

यह भी पढ़ें- बेटे की तरह मालिक ने 'चेतक' का मनाया जन्मदिन, 50 पाउंड का केक काट दी पार्टी

दूसरी घटना शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड की है. यहां पीएनबी से 40 हजार की निकासी कर वापस लौट रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने पैसे छीन लिए. वहीं, तीसरी घटना शिक्षक संघ रोड की है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिए.

देखें रिपोर्ट

बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे सुनील
मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी से सात लाख रुपए लेकर कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिक्षक संघ रोड से आगे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर सुनील को गोली मार दी और सात लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सुनील को निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया. सुनील ने बताया कि वह दुकान से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.

वहीं, दूसरी घटना में पीड़िता रजलीना खातून ने बताया कि वह पीएनबी से 40 हजार रुपए निकालकर लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने झोला में रखे रुपए छीन लिए और फरार हो गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सहरसा: बाइक सवार अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर सहरसा में लूट की तीन घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. पहली घटना सोमवार देर शाम की है. अपराधियों ने पार्सल वैन के ड्राइवर बाबुल कुमार से हथियार के बल पर 10 हजार रुपए और दो मोबाइल हवाई अड्डा के समीप लूट लिया.

यह भी पढ़ें- बेटे की तरह मालिक ने 'चेतक' का मनाया जन्मदिन, 50 पाउंड का केक काट दी पार्टी

दूसरी घटना शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड की है. यहां पीएनबी से 40 हजार की निकासी कर वापस लौट रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने पैसे छीन लिए. वहीं, तीसरी घटना शिक्षक संघ रोड की है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिए.

देखें रिपोर्ट

बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे सुनील
मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी से सात लाख रुपए लेकर कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिक्षक संघ रोड से आगे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर सुनील को गोली मार दी और सात लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सुनील को निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया. सुनील ने बताया कि वह दुकान से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.

वहीं, दूसरी घटना में पीड़िता रजलीना खातून ने बताया कि वह पीएनबी से 40 हजार रुपए निकालकर लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने झोला में रखे रुपए छीन लिए और फरार हो गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.