सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में ई-रिक्शा के चपेट में आने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. मामला सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर - 14 का है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
"घटना की सूचना मिली है. घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर सड़क जाम को हटाया गया."-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्य्क्ष
परिजनों ने किया सड़क जामः हादसे के शिकार बच्चे की पहचान हकपारा निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गई है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृत बच्चा अपने परिजनों के साथ सड़क से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्सा पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार के बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
घंटों बिलंब से पहुंची पुलिसः लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस घंटों तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.