ETV Bharat / state

सहरसा में रेल टिकट की कालाबाजारी, दलाल ने तीन यात्रियों को लगाया चूना - Railway ticket booking center

सहरसा में शनिवार को टिकट कालाबाजारी का मामला सामने आया. चेकिंग के दौरान तीन यात्रियों की टिकट वेटिंग काउंटर की निकली जबकि यात्रियों ने कंफर्म टिकट के लिए ज्यादा रुपये दलाल को दिए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Uryff
Uud
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:51 PM IST

सहरसा: कोरोना महामारी के बीच जिले में रेल टिकटों की कालाबाजारी का धंधा भी जोरों पर है. इसका शिकार गरीब तबके के मजदूर होते हैं. ऐसा ही एक मामला सहरसा जंक्शन पर आया, जहां सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के नाम पर तीन ग्रामीण यात्रियों से एजेंट ने 1065 की जगह 5600 रुपए वसूले. बदले में यात्रियों को एक ही पीएनआर पर तीन टिकट जारी कर वेटिंग काउंटर का टिकट थमा दिया गया.

चेकिंग के दौरान सामने आया मामला
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार की सुबह तीनों यात्री ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म पर पहुंचे तो चेकिंग के दौरान वेटिंग काउंटर टिकट पकड़ा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों यात्रियों से पूछताछ की, जिसमें एजेंट के नाम का खुलासा हुआ.

Brhrhr
पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

दलाल ने की थी टिकट कंफर्म करने की बात

दलाल का शिकार बने राजकुमार महतो की माने तो प्रशांत रोड स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र से उन्होंने टिकट लिया था. उसने निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूल कर टिकट कंफर्म करवाने बात कही, पर यहां टिकट चेकिंग के दौरान टिकट दलाल फरार हो गया फिर उनलोगों ने आरपीएफ के पास शिकायत की.

Ndnd
टिकट की कालाबाजारी

जांच में जुटी रेल पुलिस

वहीं आरपीएफ सहायक इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि तीनों पीड़ित यात्रियों के नाम राजकुमार महतो, चंदन महतो और विजय महतो हैं, जो दिल्ली जाने के लिये प्रशांत सिनेमा रोड में चंदन भगत जो रेल टिकट एजेंट है. रेलवे आरक्षण केंद्र के नाम से उसकी दुकान है. उसी जगह से इनलोगों ने टिकट खरीदा था. दलाल चंदन भगत ने इनसे ज्यादा पैसा लेकर वेटिंग टिकट थमा दिया. तत्काल इनलोगों ने रेलवे सुरक्षा पोस्ट पर लिखित शिकायत की है. शिकायत पर आरपीएफ द्वारा तत्काल तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

सहरसा: कोरोना महामारी के बीच जिले में रेल टिकटों की कालाबाजारी का धंधा भी जोरों पर है. इसका शिकार गरीब तबके के मजदूर होते हैं. ऐसा ही एक मामला सहरसा जंक्शन पर आया, जहां सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के नाम पर तीन ग्रामीण यात्रियों से एजेंट ने 1065 की जगह 5600 रुपए वसूले. बदले में यात्रियों को एक ही पीएनआर पर तीन टिकट जारी कर वेटिंग काउंटर का टिकट थमा दिया गया.

चेकिंग के दौरान सामने आया मामला
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार की सुबह तीनों यात्री ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म पर पहुंचे तो चेकिंग के दौरान वेटिंग काउंटर टिकट पकड़ा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों यात्रियों से पूछताछ की, जिसमें एजेंट के नाम का खुलासा हुआ.

Brhrhr
पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

दलाल ने की थी टिकट कंफर्म करने की बात

दलाल का शिकार बने राजकुमार महतो की माने तो प्रशांत रोड स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र से उन्होंने टिकट लिया था. उसने निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूल कर टिकट कंफर्म करवाने बात कही, पर यहां टिकट चेकिंग के दौरान टिकट दलाल फरार हो गया फिर उनलोगों ने आरपीएफ के पास शिकायत की.

Ndnd
टिकट की कालाबाजारी

जांच में जुटी रेल पुलिस

वहीं आरपीएफ सहायक इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि तीनों पीड़ित यात्रियों के नाम राजकुमार महतो, चंदन महतो और विजय महतो हैं, जो दिल्ली जाने के लिये प्रशांत सिनेमा रोड में चंदन भगत जो रेल टिकट एजेंट है. रेलवे आरक्षण केंद्र के नाम से उसकी दुकान है. उसी जगह से इनलोगों ने टिकट खरीदा था. दलाल चंदन भगत ने इनसे ज्यादा पैसा लेकर वेटिंग टिकट थमा दिया. तत्काल इनलोगों ने रेलवे सुरक्षा पोस्ट पर लिखित शिकायत की है. शिकायत पर आरपीएफ द्वारा तत्काल तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.