सहरसा: बिहार के सहरसा के लाल ने कमाल कर दिया है. सहरसा जिले के प्रताप कुमार पासवान का चयन दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Divyang International Cricket Team) में हुआ है. जिसके बाद उनके परिवार सहित जिले वासियों में खुशी की लहर है. प्रताप कुमार पासवान सहरसा जिला मुख्यालय के तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सिमरी बख्तियारपुर के खजूरी वार्ड नंबर 9 का निवासी है. उसके पिता किशन पासवान राजमिस्त्री का काम करते है.
ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: पहली बार नीलामी में शामिल होंगे बिहार के खिलाड़ी, आज इन 6 क्रिकेटरों की लगेगी 'बोली'
पिता की आंखों में छलका खुशी के आंसू: कहते हैं कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा और उमंग हो तो वह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं. चाहे बीच में कितनी भी कठिनाई क्यों न आ जाए वह हर कठिनाइयों को पार कर एक ना एक दिन मुकाम तक पहुंच ही जाता है. यही कर दिखाया है सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के खजुरी निवासी प्रताप कुमार पासवान ने, उन्होंने दिव्यांग रहते हुए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना लिया है. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में अपने बेटे के चयन के बाद पिता के आंखों के आसू रुक नहीं रहे थे. वह सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि बेटे की मेहनत आज रंग लाई है.
त्रिकोणीय सीरीज में दिखाएंगे अपना दम: प्रताप कुमार पासवान बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगे. सारीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. जिसके बाद 19 नवंबर को दूसरा और 20 नवंबर को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. प्रताप कुमार पासवान ने बताया कि वह 2021 में ईस्ट जोन सीरीज खेलने कोलकाता गए थे. जिसके बाद उसे कोलकाता, वर्धमान और बनारस में कामयाबी मिली. साल 2020 से वो स्टेट लेवल पर खेल रहे थे. अंत में उन्हें दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: वैशाली के अनुनय ने मनवाया बिहार की प्रतिभा का लोहा, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा