ETV Bharat / state

सहरसाः 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुंशी अपहरण मामले का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार - saharsa latest news

कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस से मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटने के बाद मुंशी ने बताया कि किस तरह से उनलोगों ने उसकी पिटाई की गई.

एसडीपीओ मृदुला कुमारी
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 2:29 PM IST

सहरसाः सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करवा रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के अपहरण का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अपहृत युवक की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस से मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी.

सोई अवस्था में हुआ था अपहरण
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि मेसर्स ए के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विकास कुमार राय का बीते दिनों कार्यस्थल के पास से ही सोई अवस्था में अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामले की छानबीन शुरू की.

जानकारी देती एसडीपीओ मृदुला कुमारी

24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता
पुलिस ने मुंशी की बरामदगी के लिए जाल बिछाकर छापेमारी शुरू कर दी. 24 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिली और अपहृत मुंशी को सलखुआ थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी डीह टोला के पास से कोपरिया निवासी मुकेश यादव और गगन यादव के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

मांगी थी एक लाख की फिरौती
डीएसपी ने बताया कि दरअसल इस अपहरण कांड को अंजाम सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा निवासी जेसीबी मालिक महादेव महतो और उसके चालक ने दिया था. ये दोनों निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और हथियार के बल पर मुंशी का अपहरण कर लिया. उसके बाद मालिक के पुत्र अमित कुमार चौधरी को फोन कर फिरौती के रूप में एक लाख रुपये मांगे. पुलिस ने सबसे पहले उन दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो, उसने अपहृत के संबंध में जानकारी दी.

saharsa
विकास कुमार राय, मुंशी

अपहृत के साथ की गई मारपीट
बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपहृत मुंशी विकास कुमार और जेसीबी चालक के बीच नोक झोंक हुई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर अपहृत मुंशी विकास कुमार राय ने विस्तार से बताया. उसने कहा कि उसे सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के खोजरहा और अमृता गढ़ बाजार के बीच से उठाया गया था. जिसने अपने बदन का कपड़ा खोलकर दिखाया कि किस तरह इसके साथ मारपीट की गयी.

सहरसाः सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करवा रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के अपहरण का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अपहृत युवक की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस से मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी.

सोई अवस्था में हुआ था अपहरण
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि मेसर्स ए के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विकास कुमार राय का बीते दिनों कार्यस्थल के पास से ही सोई अवस्था में अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामले की छानबीन शुरू की.

जानकारी देती एसडीपीओ मृदुला कुमारी

24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता
पुलिस ने मुंशी की बरामदगी के लिए जाल बिछाकर छापेमारी शुरू कर दी. 24 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिली और अपहृत मुंशी को सलखुआ थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी डीह टोला के पास से कोपरिया निवासी मुकेश यादव और गगन यादव के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

मांगी थी एक लाख की फिरौती
डीएसपी ने बताया कि दरअसल इस अपहरण कांड को अंजाम सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा निवासी जेसीबी मालिक महादेव महतो और उसके चालक ने दिया था. ये दोनों निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और हथियार के बल पर मुंशी का अपहरण कर लिया. उसके बाद मालिक के पुत्र अमित कुमार चौधरी को फोन कर फिरौती के रूप में एक लाख रुपये मांगे. पुलिस ने सबसे पहले उन दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो, उसने अपहृत के संबंध में जानकारी दी.

saharsa
विकास कुमार राय, मुंशी

अपहृत के साथ की गई मारपीट
बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपहृत मुंशी विकास कुमार और जेसीबी चालक के बीच नोक झोंक हुई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर अपहृत मुंशी विकास कुमार राय ने विस्तार से बताया. उसने कहा कि उसे सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के खोजरहा और अमृता गढ़ बाजार के बीच से उठाया गया था. जिसने अपने बदन का कपड़ा खोलकर दिखाया कि किस तरह इसके साथ मारपीट की गयी.

Intro:सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करवा रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहृत की बरामदगी सहित चार अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार ।
Body:दरअसल इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बतायी कि मेसर्स ए के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी सहरसा के तिवारी टोला निवासी विकास कुमार राय का गत दिनों कार्यस्थल के समीप से ही सोये अवस्था में अपहरण कर लिया गया था।जिसके बाद इस मामले को लेकर कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर मुंशी की बरामदगी के लिए जाल बिछा छापेमारी शुरू कर दिया।पुलिस को 24 घंटे के अंदर सफलता मिली अपहृत मुंशी को सलखुआ थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी डीह टोला के समीप से कोपरिया निवासी मुकेश यादव व गगन यादव के चंगुल से छुड़ाया गया ।साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।डीएसपी ने बताया कि दरअसल इस अपहरण कांड को अंजाम सौर बाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा निवासी जेसीबी मालिक महादेव महतो एवं उसके चालक के द्वारा दिया गया था। इन दोनों ने स्कार्पियो से निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच हथियार के बल पर मुंशी का अपहरण कर कंपनी के मालिक के पुत्र अमित कुमार चौधरी को फोन कर फिरौती के रूप में एक लाख की रंगदारी की मांग की।पुलिस ने सबसे पहले उन दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर कड़ी पुछताछ की तो उसने अपहृत के संबंध में जानकारी दी। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपहृत मुंशी विकास कुमार व जेसीबी चालक के बीच नोक झोंक हुई थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वही इस पूरे मामले पर अपहृत के चंगुल से मुक्त मुंशी विकास कुमार राय ने विस्तार से बताते हुये कहा कि उसे सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के खोजरहा व अमृता गढ़ बाजार के बीच से उठाया था।जिसने अपने बदन का कपड़ा खोलकर भी दिखाया कि किसतरह इसके साथ मारपीट की गयी थी।

Conclusion:सच मायने पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जायेगी।जिस तरह से पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुये अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया ।वह काबिले तारीफ थी।अब तो मामले का खुलासा हो चुका है पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.