सहरसाः सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करवा रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के अपहरण का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अपहृत युवक की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस से मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी.
सोई अवस्था में हुआ था अपहरण
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि मेसर्स ए के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विकास कुमार राय का बीते दिनों कार्यस्थल के पास से ही सोई अवस्था में अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद कंट्रक्शन कंपनी के मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर मुंशी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामले की छानबीन शुरू की.
24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता
पुलिस ने मुंशी की बरामदगी के लिए जाल बिछाकर छापेमारी शुरू कर दी. 24 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिली और अपहृत मुंशी को सलखुआ थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी डीह टोला के पास से कोपरिया निवासी मुकेश यादव और गगन यादव के चंगुल से छुड़ाया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
मांगी थी एक लाख की फिरौती
डीएसपी ने बताया कि दरअसल इस अपहरण कांड को अंजाम सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा निवासी जेसीबी मालिक महादेव महतो और उसके चालक ने दिया था. ये दोनों निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और हथियार के बल पर मुंशी का अपहरण कर लिया. उसके बाद मालिक के पुत्र अमित कुमार चौधरी को फोन कर फिरौती के रूप में एक लाख रुपये मांगे. पुलिस ने सबसे पहले उन दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो, उसने अपहृत के संबंध में जानकारी दी.
अपहृत के साथ की गई मारपीट
बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपहृत मुंशी विकास कुमार और जेसीबी चालक के बीच नोक झोंक हुई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर अपहृत मुंशी विकास कुमार राय ने विस्तार से बताया. उसने कहा कि उसे सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के खोजरहा और अमृता गढ़ बाजार के बीच से उठाया गया था. जिसने अपने बदन का कपड़ा खोलकर दिखाया कि किस तरह इसके साथ मारपीट की गयी.