सहरसा: बिहार के सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (Saharsa SP Lipi Singh) ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच कुख्यात अपराधियों को भारी (Police Arrested Many Criminals In Saharsa) मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के महिषी थाना क्षेत्र में मिली है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी की कोसी क्षेत्र के टॉप टेन बदमाश सुभाष यादव के साथ-साथ 4 अन्य कुख्यात अपराधी जोगी चौकी स्थित एक झोपड़ी में जमा हुए हैं.
ये भी पढे़ं- Saharsa News: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर रोड़ेबाजी में कई लोग जख्मी
पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार : अपराधियों की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया जिसके बाद छापेमारी की गई. रेड के क्रम में कोसी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी सुभाष यादव के साथ-साथ देवानंद यादव, गुड्डू कुमार, विद्यानंद यादव और संजय यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनके पास से 4 देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. मिली जानकारी के अनुसार ये बदमाश बड़ी आपराधिक वारदता को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे.
अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : एसपी सिंह लिपि सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि- ''अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. सभी बदमाश मर्डर, लूट की संगीन वारदातों को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा एवं अन्य जिलों में आतंक मचाए हुए थे. लूटपाट, हत्या करना सभी का पेशा है. गिरफ्तार सभी बदमाश विलायती सादा और पंकज यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं."
"संगीन अपराध को अंजाम देना इनका है पेशा" : सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जिला के दियारा क्षेत्र में रहकर ये अपराधी संगीन अपराध को अंजाम देते थे. इन सबों का सहरसा जिला सहित अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास रहा है. इनकी गिरफ्तारी के बाद कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी.