ETV Bharat / state

सहरसाः भारी संख्या में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, कुख्यात देवानंद यादव फरार

सहरसा में पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी मामले का खुलासा करते हुए सहरसा पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और गोलियां बरामद की हैं. इस दौरान चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य कुख्यात अपराधी देवानंद यादव अभी भी फरार है.

सहरसा पुलिस
सहरसा पुलिस
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:01 PM IST

सहरसाः सदर थाना पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrested) किया है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हुई आपराधिक घटना को लेकर की गई कार्रवाई में पुलिस को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने गोलीबारी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को तड़के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां रौता बंसी गांव से कुख्यात अपराधी देवानंद यादव गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

पूरा मामला सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई गोलीबारी का है. जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता खेम पंचायत के इनरवा गांव में दो गुटों की प्रतिद्वंदता को लेकर देवानंद यादव और उसके समर्थकों द्वारा गोलीबारी की गई. देवानंद यादव और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सौर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी देवानंद यादव के घर से एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया. गाड़ी के अंदर एक लोडेड पिस्टल और 48 गोलियां बरामद की गई. पुलिस ने दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की. जहां सत्यनारायण सदा, केलु सदा, नरेश सदा और चंद्र कुमार सदा की गिरफ्तारी हुई. इसके पास से 4 देसी राइफल, 124 राउंड गोलियां बरामद की गई. सत्यनारायण सदा, केलु सदा और नरेश सदा के पास से भी थ्री फिफ्टीन बोर की गोलियां और चंद्र कुमार सदा से थ्रीनट थ्री राइफल की गोलियां बरामद की गई.

वहीं, रौता खेम गांव में बालेश्वर सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई. जहां एक लोडेड कट्टा और पांच अतिरिक्त गोलियां बरामद की गईं. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 4 राइफल एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 178 गोलियों की बरामदगी की गई है. इसके अलावा दो बिन्दोलिया, दो गोली रखने का झोला, 14 चार्जर, एक गोली रखने का बैग और कई अन्य दूसरे सामान भी जब्त किए गए.

बताया जा रहा है कि नया नगर मुसहरी से गिरफ्तार सभी अभियुक्त देवानंद यादव गैंग से जुड़े हुए हैं. साथ ही कुख्यात अपराधी देवानंद यादव ने ही अपने पांच से छह साथियों के साथ मिलकर मतदान के दिन फायरिंग की थी. फायरिंग करने के बाद उसने ही सारे हथियार को इनके यहां लाकर रखा था.

फिलहाल मुख्य अभियुक्त कुख्यात अपराधी देवानंद यादव फरार चल रहा है. देवानंद यादव के बेल को रिजेक्ट करने की अनुशंसा की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

सहरसाः सदर थाना पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrested) किया है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हुई आपराधिक घटना को लेकर की गई कार्रवाई में पुलिस को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने गोलीबारी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को तड़के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां रौता बंसी गांव से कुख्यात अपराधी देवानंद यादव गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

पूरा मामला सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई गोलीबारी का है. जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता खेम पंचायत के इनरवा गांव में दो गुटों की प्रतिद्वंदता को लेकर देवानंद यादव और उसके समर्थकों द्वारा गोलीबारी की गई. देवानंद यादव और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सौर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी देवानंद यादव के घर से एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया. गाड़ी के अंदर एक लोडेड पिस्टल और 48 गोलियां बरामद की गई. पुलिस ने दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की. जहां सत्यनारायण सदा, केलु सदा, नरेश सदा और चंद्र कुमार सदा की गिरफ्तारी हुई. इसके पास से 4 देसी राइफल, 124 राउंड गोलियां बरामद की गई. सत्यनारायण सदा, केलु सदा और नरेश सदा के पास से भी थ्री फिफ्टीन बोर की गोलियां और चंद्र कुमार सदा से थ्रीनट थ्री राइफल की गोलियां बरामद की गई.

वहीं, रौता खेम गांव में बालेश्वर सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई. जहां एक लोडेड कट्टा और पांच अतिरिक्त गोलियां बरामद की गईं. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 4 राइफल एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 178 गोलियों की बरामदगी की गई है. इसके अलावा दो बिन्दोलिया, दो गोली रखने का झोला, 14 चार्जर, एक गोली रखने का बैग और कई अन्य दूसरे सामान भी जब्त किए गए.

बताया जा रहा है कि नया नगर मुसहरी से गिरफ्तार सभी अभियुक्त देवानंद यादव गैंग से जुड़े हुए हैं. साथ ही कुख्यात अपराधी देवानंद यादव ने ही अपने पांच से छह साथियों के साथ मिलकर मतदान के दिन फायरिंग की थी. फायरिंग करने के बाद उसने ही सारे हथियार को इनके यहां लाकर रखा था.

फिलहाल मुख्य अभियुक्त कुख्यात अपराधी देवानंद यादव फरार चल रहा है. देवानंद यादव के बेल को रिजेक्ट करने की अनुशंसा की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.