सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 रायफल, 1 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल बरामद किया है.
क्या है मामला?
मामले पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव में सीएसपी संचालक रूपेश कुमार अपने घर जा रहे थे. जिस दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनसे 3 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए. जिसके बाद थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मंगलवार की रात संदेह के आधार पर तुर्की गांव में छापामारी की गई. जिस दौरान किशोर यादव नामक अपराधी के घर से 1 रेगुलर रायफल, 1 रायफल मैगजिन, 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजिन, 15 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल बरामद किया गया.
आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
पुलिस ने किशोर यादव के साथ उसके 2 अन्य साथी विजय यादव और हरेराम यादव को भी गिरफ्तार किया है. तीनों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनको न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अभी तीनों से गहन पूछताछ कर रही है.