ETV Bharat / state

'मोदी, नीतीश और लालू में नहीं.. 56 और 47 के बीच मोकामा में होगा उपचुनाव', पप्पू यादव का तंज

सहरसा सिविल कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेशी के लिए पहुंचे पप्पू यादव ने उपचुनाव को लेकर बयान (Pappu Yadav Statement on Byelection) दिया. उन्होंने कहा कि मोकामा में उपचुनाव 56 और 47 के बीच होगा. पढ़ें पूरी खबर..

पप्पू यादव का उपचुनाव पर बयान
पप्पू यादव का उपचुनाव पर बयान
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:25 AM IST

सहरसाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार के मोकामा में उपचुनाव 56 और 47 के बीच होगा. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू यादव के नाम पर नहीं होगा. आचार संहिता उल्लंघन मामले (Code of Conduct Violation Case on Pappu Yadav) में सहरसा सिविल कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सबको पता है कि मोकामा में चुनाव के असली खिलाड़ी कौन है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर कोर्ट बेल लेने पहुंचे पप्पू यादव, जानें क्या है मामला

56 और 47 के बीच होगा चुनावः सहरसा व्यवहार न्यायालय परिसर से बाहर निकलते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव न तो नरेंद्र मोदी पर हो रहा है और न नीतीश लालू पर. बिहार का चुनाव 56 और 47 के बीच हो रहा है. उन्होंने इस दौरान बिहार में चुनाव पर सिर्फ कहावत और मुहावरों में ही अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि रोपियेगा बबूल तो खायेगा खजूर. का पर करूं श्रृंगार पिया मोर आन्हर, जो रोग भाए सो वेद फरमाये. जैसन पब्लिक वइसन नाच.

आचार संहिता सत्ता पक्ष का हथियारः पप्पू यादव ने आचार संहिता को सत्ता पक्ष का हथियार बताया. उन्होंने कहा कि ये सत्ता पक्ष के द्वारा ऐसा कानून है जिसके पास कोई अस्त्र नहीं बचता है तो आचार संहिता का इस्तेमाल करता है. यह कानून सिर्फ डिस्टर्व करने के लिए लाया जाता है. आचार संहिता एक हरासमेंट है. सत्ता पक्ष की ओर से आंदोलन और विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश है. आप आवाज नहीं देंगे तो लोकतंत्र भी खत्म हो जायेगा और सरकार बर्बर हो जाएगी. ये जो 353 धारा है, ये विपक्षियों को कुचलने के लिए है. संघर्ष को कुचलने के लिए है और विपक्ष के फ्रीडम को कुचलने के लिए है.

"गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव न तो नरेंद्र मोदी पर हो रहा है और न नीतीश लालू पर. बिहार का चुनाव 56 और 47 के बीच हो रहा है. रोपियेगा बबूल तो खायेगा खजूर" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो


सहरसाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार के मोकामा में उपचुनाव 56 और 47 के बीच होगा. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू यादव के नाम पर नहीं होगा. आचार संहिता उल्लंघन मामले (Code of Conduct Violation Case on Pappu Yadav) में सहरसा सिविल कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सबको पता है कि मोकामा में चुनाव के असली खिलाड़ी कौन है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर कोर्ट बेल लेने पहुंचे पप्पू यादव, जानें क्या है मामला

56 और 47 के बीच होगा चुनावः सहरसा व्यवहार न्यायालय परिसर से बाहर निकलते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव न तो नरेंद्र मोदी पर हो रहा है और न नीतीश लालू पर. बिहार का चुनाव 56 और 47 के बीच हो रहा है. उन्होंने इस दौरान बिहार में चुनाव पर सिर्फ कहावत और मुहावरों में ही अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि रोपियेगा बबूल तो खायेगा खजूर. का पर करूं श्रृंगार पिया मोर आन्हर, जो रोग भाए सो वेद फरमाये. जैसन पब्लिक वइसन नाच.

आचार संहिता सत्ता पक्ष का हथियारः पप्पू यादव ने आचार संहिता को सत्ता पक्ष का हथियार बताया. उन्होंने कहा कि ये सत्ता पक्ष के द्वारा ऐसा कानून है जिसके पास कोई अस्त्र नहीं बचता है तो आचार संहिता का इस्तेमाल करता है. यह कानून सिर्फ डिस्टर्व करने के लिए लाया जाता है. आचार संहिता एक हरासमेंट है. सत्ता पक्ष की ओर से आंदोलन और विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश है. आप आवाज नहीं देंगे तो लोकतंत्र भी खत्म हो जायेगा और सरकार बर्बर हो जाएगी. ये जो 353 धारा है, ये विपक्षियों को कुचलने के लिए है. संघर्ष को कुचलने के लिए है और विपक्ष के फ्रीडम को कुचलने के लिए है.

"गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव न तो नरेंद्र मोदी पर हो रहा है और न नीतीश लालू पर. बिहार का चुनाव 56 और 47 के बीच हो रहा है. रोपियेगा बबूल तो खायेगा खजूर" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.