ETV Bharat / state

सहरसा में दिन दहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने किसान से लूटे एक लाख रुपए

पंचायत चुनाव को लेकर सहरसा में पुलिस की सख्ती है. इसके बाद भी पुलिस कैंप से चंद गज की दूरी पर दिन-दहाड़े लूट होती है. यह दिखाता है कि जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में किसान से लूट 1
सहरसा में किसान से लूट
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:02 PM IST

सहरसाः सहरसा जिले (Sharsha District) के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में दिन-दहाड़े लूट की घटना हुई. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने साइकिल सवार किसान से एक लाख रुपये नगद की लूट की. घटना सुगमा चौक स्थित पुलिस कैंप से महज 10 कदम की दूरी पर घटी.

इन्हें भी पढ़ें- लड़की और वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी उदय की हत्या, चौंकाने वाले हैं खुलासे

पीड़ित किसान बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मुरली गरसायर टोला निवासी सुबोध यादव हैं. रसलपुर पंचायत के वार्ड नं 5 मुरली गड़सायर टोला निवासी सुखदेव यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुझे अपने रिश्तेदार को रुपये देना था. गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक सोनबरसा राज से एक लाख की नकदी निकासी कर थैले में लेकर साइकिल से घर जा रहे थे.

इन्हें भी पढ़ें- भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या

सुगमा चौक स्थित एक साइकिल दुकान के पास पहुंचते ही दुकानदार ने पूर्व के बकाए पैसे की मांग की. इतने में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल के चेन पर रुमाल फेक दिया और रुपये वाले थैले को लेकर फरार हो गये. लूट की घटना को अपराधियों ने पुलिस कैम्प के पास ही अंजाम दिया. पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि कैम्प में पुलिस से शिकायत करने पर भी तत्परता दिखाने के बजाय वे आराम फरमाते रहे.

आधे घंटे के भीतर बनमा ईटहरी ओपी से एसआई ललन शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसआई ललन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे हैं और पीड़ित से समुचित जानकारी ली जा रही है. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

सहरसाः सहरसा जिले (Sharsha District) के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में दिन-दहाड़े लूट की घटना हुई. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने साइकिल सवार किसान से एक लाख रुपये नगद की लूट की. घटना सुगमा चौक स्थित पुलिस कैंप से महज 10 कदम की दूरी पर घटी.

इन्हें भी पढ़ें- लड़की और वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी उदय की हत्या, चौंकाने वाले हैं खुलासे

पीड़ित किसान बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मुरली गरसायर टोला निवासी सुबोध यादव हैं. रसलपुर पंचायत के वार्ड नं 5 मुरली गड़सायर टोला निवासी सुखदेव यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुझे अपने रिश्तेदार को रुपये देना था. गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक सोनबरसा राज से एक लाख की नकदी निकासी कर थैले में लेकर साइकिल से घर जा रहे थे.

इन्हें भी पढ़ें- भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या

सुगमा चौक स्थित एक साइकिल दुकान के पास पहुंचते ही दुकानदार ने पूर्व के बकाए पैसे की मांग की. इतने में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल के चेन पर रुमाल फेक दिया और रुपये वाले थैले को लेकर फरार हो गये. लूट की घटना को अपराधियों ने पुलिस कैम्प के पास ही अंजाम दिया. पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि कैम्प में पुलिस से शिकायत करने पर भी तत्परता दिखाने के बजाय वे आराम फरमाते रहे.

आधे घंटे के भीतर बनमा ईटहरी ओपी से एसआई ललन शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसआई ललन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे हैं और पीड़ित से समुचित जानकारी ली जा रही है. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.