सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में लगातार बारिश से एक कच्चे मकान की दीवार गिरने (Wall Collapse) से एक बुजुर्ग महिला की मौत (Death Of Old Woman) हो गई. इस घटना में उस महिला का 12 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घायल किशोर को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- छपरा में धर्मशाला की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत
घटना गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव बुधवार सुबह घटी. बारिश के कारण लोग घर में सो रहे थे. उसी दौरान पानी रिसने के कारण दीवार गिर गया. मलबे में दबकर 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुलिया देवी की मौत हो गयी और उसका 12 साल का पोता ऋषभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. 3 बकरियां भी मर गयीं.
महिला के घायल पोते को इलाज के लिए CHC सलखुआ ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय समाजसेवियों ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को शीघ्र आपदा विभाग से मुआवजा मुहैया करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बांका: दीवार गिरने से महिला की मौत, परिजनों को रो-रोकर हुआ बुरा हाल
'बारिश के कारण दीवार में रिसाव के कारण कच्ची दीवार गिर गई. जिससे उसमें दबकर 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उसका 12 वर्षीय पोता ऋषभ जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.' : अनिल कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष.
आपको बताते चलें कि बिहार में लागातार बारिश से ऐसी घटनाओं में तेजी आयी है. दीवार गिरने से लोगों की मौत हो रही है. अभी कुछ दिन पहले नवादा जिले में दीवार गिरने से (Wall Collapse) दो महिलाओं की मौत हो गई थी. मृतकों में राजीव कुमार की पत्नी नीतू देवी तथा मुकेश कुमार की पत्नी खुशबू देवी शामिल थीं. दोनों चचेरी गोतनी थीं.
ये भी पढ़ें- बांकाः बारिश के कारण टूटा अर्थिंग वायर, चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौत
ये भी पढ़ें- सब्जी बेचने के दौरान सड़क पर झूलते तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत