सहरसा: सांसद दिनेशचंद्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के दो जिलों मधेपुरा और सहरसा के लिए जिला अतिथि गृह में सांसद मद की 50-50 लाख की राशि से चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया. इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील भी की.
सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अपने सांसद मद से पचास लाख सहरसा जिला और पचास लाख मधेपुरा जिले में कार्यरत चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए आवश्यक मेडिकल किट खरीद के लिए सहायता दी है. उन्होंने जिले में इसकी खरीद सिविल सर्जन के माध्यम से कराने की बात कही.
चिकित्सकों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट
जिले में कोरोना मरीज की जांच के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीद के लिए सांसद मद से राशि दी गई थी, जिनसे जरूरत के सामान की खरीद हुई है. इनमें पीपीई किट 500 पीस, मास्क थ्री लेयर बीस हजार, M9 मास्क 35 सौ, सेनेटाइजर 500 एमएल पंद्रह सौ, 100 एमएल सेनेटाइजर 15 सौ दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को उपलब्ध कराए गए इस आवश्यक सामानों से मरीज की जांच उचित तरीके से चिकित्सक कर सकेंगे.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
उन्होंने आम लोगों से अपील कर कहा कि लोग घरों में रहें तभी पूर्ण रूप से सुरक्षित रह पाएंगे. जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए घरों में रहने को कह रहा है. इसका पालन आम लोगों को हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश कोरोना की लड़ाई में अन्य देशों से कहीं बेहतर स्थिति में है. लोग घरों में रहेंगे तो कोरोना वायरस से बच सकेंगे एवं दूसरे को भी बचा सकेंगे.