सहरसा: बिहार के सहरसा में दुष्कर्म का मामला (Molestation In Saharsa) सामने आया है. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में देर रात शौच करने के बाद वापस घर लौट रही एक महिला के साथ युवक ने दरिंदगी की है. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- तीन दिन बाद होनी थी बेटी की शादी, कातिल पिता ने चाकू गोदकर मार डाला
महिला के साथ जबरदस्ती: यह मामला सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां देर रात में शौच करने के बाद घर वापस लौट रही महिला के साथ एक दरिंदे से जबरदस्ती करते हुए पुल के नीचे लेकर गया और वहां जाकर महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत के लिए पंचायत बुलाई तो आरोपित युवक वहां नहीं पहुंचा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इस आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह शौच करने के बाद घर लौट रही थी. तभी एक युवक पुल के पास घात लगाकर बैठा हुआ था. जिसके बाद वहां से गुजरते समय उसने जबरदस्ती करते हुए पकड़ लिया और पुल के नीचे ले गया और वहां ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया.
पंचायत में युवक के नहीं आने पर थाने में की शिकायत: जब ज्यादा देर रात हुई तब हमारे पति खोजते हुए पहुंचे. उसके बाद पुल के पास पहुंचे तब वहां पर चूड़ी खनकने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वे पुल की नीचे पहुंचे तब आरोपित युवक वहां से धमकी देकर वहां से भाग गया. जिसके बाद गांव में जाकर पति ने घटना के बाद पंचायत में शिकायत की और बैठक बुलाई. लेकिन आरोपित युवक वहां नहीं पहुंचा तो हमने थाने में शिकायत की है.
"पीड़िता के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर हमलोगों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है".- कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः बक्सर दुष्कर्म मामला: एक आरोपी का वीडियो आया सामने, पीड़िता का आरोप- 'पुलिस बोली मुंह बंद कर लो'