सहरसा: बिहार के सहरसा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का (molestation) मामला सामने आया है. आरोपी किशोर आंगन में खेल रही बच्ची को उठाकर धान खेत ले गया और उसके साथ गलत काम(molestation with girl child in Saharsa) किया. इसके बाद 16 वर्षीय आरोपी फरार हो गया. बच्ची के रोने की आवाज सुन परिजन वहां पहुंचे और पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए. आरोपी घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र की है. दुष्कर्म की घटना को लेकर बैजनाथपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई वर्षा कुमारी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं है. इसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में मानवता शर्मसार: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, पंचायत में इज्जत की कीमत 51 हजार!
कीर्तन में लॉउडस्पीकर बजाने आया था आरोपीः बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात 16 वर्षीय एक किशोर ने (Teenager molested three year old girl) तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसी के घर में दुष्कर्म किया. बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनके घर कीर्तन भजन का आयोजन किया गया था. उसी कीर्तन भजन में आरोपी किशोर भी लॉउडस्पीकर बजाने आया था. सभी लोग कीर्तन भजन में लगे हुए थे. उसी दौरान आंगन में खेल रही बच्ची को आरोपी किशोर उठाकर धान के खेत में ले गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करके धान के खेत में छोड़कर फरार हो गया. जब बच्ची की रोने की आवाज मां को सुनाई पड़ी तो बच्ची की मां दौड़कर वहां पहुंची. बच्ची को खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया. उसके बाद बच्ची के परिजन उसे जख्मी अवस्था में नजदीक के पीएचसी में ले गए. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया. बच्ची फिलहार वहीं इलाजरत है.
''मेरे यहां भजन कीर्तन चल रहा था और हमलोग भी भजन कीर्तन में लगे हुए थे. जब बच्ची आंगन में नहीं दिखी तो हमलोग बच्ची को खोजने लगे. बच्ची को खोजते-खोजते हमलोग धान की खेत की तरफ गए तो बच्ची की आवाज आई. वहां देखा तो बच्ची लहूलुहान पड़ी थी और आरोपी फरार हो गया था'' -पीड़ित बच्ची की मां
धान खेत में लहूलुहान पड़ी थी बच्चीः घटना को लेकर बच्ची की मां ने बताया कि मेरे यहां भजन कीर्तन चल रहा था और हमलोग भी भजन कीर्तन में लगे हुए थे. जब बच्ची आंगन में नहीं दिखी तो हमलोग बच्ची को खोजने लगे. बच्ची को खोजते-खोजते हमलोग धान की खेत की तरफ गए तो बच्ची की आवाज आई. उधर गए तो बच्ची को लहूलुहान अवस्था में धान के खेत में पड़ा देखा. वहीं दुष्कर्म की घटना को लेकर बैजनाथपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई वर्षा कुमारी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं है. इसकी जांच की जा रही है.
''मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं है. इसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है'' -वर्षा कुमारी एएसआई, बैजनाथपुर ओपी
ये भी पढ़ेंः सहरसा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने अस्मत की कीमत 70 हजार लगाकर मामले को किया रफा दफा