सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल खेला गया. इस दौरान आठ मोटर साईकिल को आग के हवाले कर दिया गया और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
दो भाईयों ने खेला खूनी संघर्ष
दरअसल, मामला सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में दो सगे भाई महेंद्र प्रसाद गुप्ता और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज अहले सुबह खूनी संघर्ष का खेल खेला गया. एक भाई के दरवाजे पर लगी दर्जनों गाड़ियों को दूसरे भाई के लोगों ने आग के हवाले कर दिया. जिसमें आठ बाइक जलकर राख हो गई. वहीं, घटना के संबंध में एक पक्ष के उदय कुमार ने घटना की विस्तार से जानकारी दी. उसने बताया कि रात से ही विवाद चल रहा था, जो सुबह आते-आते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ेंः बोले अनंत सिंह- सरकार ने फंसाया है, इसे सदन में उठाएंगे
हिरासत में लिए गए कई लोग
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष राजमणि ने घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया. घटना में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
पुलिस की पूछताछ जारी
सदर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. जिसमें 8 गाड़ियां जलकर राख हुई हैं. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, तकरीबन 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.