सहरसाः बिहार के सहरसा में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों (Man looted in saharsa) ने पिस्टल दिखाकर 55 सौ रुपए नकद सहित मोबाइल और दो एटीएम कार्ड छीन लिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के बटराहा, वार्ड 25 का है. पीड़ित अनिल यादव ने बताया कि चांदनी चौक रैक पॉइंट मोड़ के निकट दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों छिनतई की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढेंः अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच
चांदनी चौक की घटनाः पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक से सुबह 5 बजे काम पर जा रहा था. जैसे ही चांदनी चौक रैक पॉइंट मोड़ पहुंचा, पहले से खड़ी दो बाइक पर सवार चार युवक उनके बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर हथियार के बल पर उनके पॉकेट से 5500 रुपए नकद सहित दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात छीनकर फरार हो गया.
विरोध पर की मारपीटः बताया कि एक बाइक बिना नंबर की थी. जबकि दूसरी बाइक पर बीआर 43ई 2845 नंबर अंकित था. चारों अपराधी छिनतई के दौरान उनके साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है.
'' अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना की जानकारी दी हई है. चारों अपराधी छिनतई के दौरान मारपीट भी की है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. '' सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर