सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. पिता के निधन की खबर सुनकर शख्स गांव आया था और सड़क हादसे में मौत हो गई. एक दिन पहले ही शख्स के पिता की मौत हो गई थी. एक के बाद एक परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक, बनगांव थाना क्षेत्र के चीना पुल से दक्षिण एनएच 327E सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर ये हादसा हुआ है.
अज्ञात वाहन ने रौंदा: बता दें कि अज्ञात वाहन ने बिहरा थाना क्षेत्र के तुलसियाही वार्ड नंबर 1 निवासी 50 वर्षीय अशोक मुखिया को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अशोक मुखिया के पिता का रविवार को निधन हो गया था, जिसका दाह संस्कार हुआ था. शुक्रवार को अशोक पिता के तबीयत खराब होने की सूचना पर अपने गांव तुलसियाही आया था लेकिन सड़क दुर्घटना में अशोक मुखिया की भी मौत हो गई.
पंजाब में काम करता था शख्स: अशोक मुखिया पंजाब के लधुयाना जशिया पिंड में रहकर हलवाई का काम करता था. पिता की मौत के बाद अशोक घर आया था और अपनी पत्नी और बच्चे को देखने ससुराल बसुदेवा जा रहा था. इसी दौरान चीना पुल से दक्षिण एनएच 327E के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद अशोक मुखिया के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पढ़ें-
सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, एक मासूम समेत 3 की मौत, 3 लोग घायल
सहरसा सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत और एक जख्मी, एक बाइक पर सवार थे तीनों लड़के
सहरसा में बाइक से ननिहाल जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने कुचला