सहरसा: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णनैय्या हत्याकांड में 13 वर्षों से सजा काट रहे आनंद मोहन की रिहाई के लिए विराट इंसाफ रैली निकाली जाएगी. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि सरकार आनंद मोहन को अब बाहर निकले. इस आवाज को लेकर उनके समर्थकों का जमावड़ा एमएलटी कॉलेज मैदान में रविवार को लगने वाला है.
13 सालों से जेल में हैं बंद
लवली आनंद ने कहा कि विपक्ष की एक मजबूत आवाज जेल की सलाखों में 13 वर्षो से बंद है. उन्होंने कहा कि समर्थकों की मांग है कि आनंद मोहन को जेल से बाहर निकाला जाए. इसके लिए विराट इंसाफ रैली का आयोजन किया गया है.
सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर रैली का आयोजन
पूर्व सांसद ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर किया गया है. यह आंदोलन चरणबद्व चलेगा, जिसकी शुरुआत सहरसा की धरती से की गई है. यह बिहार के हर प्रमंडल में आयोजित की जायेगी.
2 अक्टूबर को होगा समापन
लवली आनंद ने बताया कि 2 अक्टूबर को ही रविन्द्र भवन में पूर्व सांसद आनंद मोहन की लिखी किताब गांधी का भी विमोचन किया जायेगा. इसके बाद ही इस रैली का समापन किया जाएगा.