ETV Bharat / state

सहरसा में सीमेंट गोदाम के कर्मचारी से 8.5 लाख की लूट - DSP Nishikant Bharti

सहरसा में लूट (Loot In Saharsa) का एक मामला सामने आया है. बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सीमेंट गोदाम के कर्मचारी से 8.5 लाख रुपये की लूट की है. पीड़ित कर्मचारी दुकान मालिक के घर पैसे देने आया था. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में लूट
सहरसा में लूट
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:01 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. बेखौफ अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी का है. जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश हथियार के नोख पर सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों से पैसा से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: व्यवसायी से पैसे छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

मालिक को पैसा देने गए थे कर्मचारी: जानकारी के मुताबिक रिफ्यूजी कॉलोनी के कहरा ब्लॉक रोड पर सीमेंट गोदाम के दो कर्मचारी बाइक से जा रहे थे. वे दोनों विजय ट्रेडर्स नाम से सीमेंट छड़ के होलसेल गोदाम में काम करते है. वे दुकान में हुई दिन भर की ब्रिकी से प्राप्त 8.5 लाख रुपये को लेकर मालिक के पास जा रहे थे. तभी बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने एक निजी कोचिंग संस्थान के पास कर्मचारियों को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिए और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: पीड़ित कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती (DSP Nishikant Bharti), सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में पैंथर और टेक्निकल सेल की टीम पहुंच गई. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने अनुसार मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. बेखौफ अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी का है. जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश हथियार के नोख पर सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों से पैसा से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: व्यवसायी से पैसे छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

मालिक को पैसा देने गए थे कर्मचारी: जानकारी के मुताबिक रिफ्यूजी कॉलोनी के कहरा ब्लॉक रोड पर सीमेंट गोदाम के दो कर्मचारी बाइक से जा रहे थे. वे दोनों विजय ट्रेडर्स नाम से सीमेंट छड़ के होलसेल गोदाम में काम करते है. वे दुकान में हुई दिन भर की ब्रिकी से प्राप्त 8.5 लाख रुपये को लेकर मालिक के पास जा रहे थे. तभी बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने एक निजी कोचिंग संस्थान के पास कर्मचारियों को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिए और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: पीड़ित कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती (DSP Nishikant Bharti), सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में पैंथर और टेक्निकल सेल की टीम पहुंच गई. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने अनुसार मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.