सहरसाः बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor Ban Ineffective In Bihar) है. तस्कर के लिए बहार ही बहार है. शराब की तस्करी के लिए नए नए तरकीब अपना रहे हैं. ताजा मामला सहरसा का है. जहां पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी लावारिस लग्जरी कार से 19 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं मौके से वाहन मालिक फरार था. इस मामले से पुलिस भी हैरान है कि इतनी भारी मात्रा में शराब छोड़कर तस्कर कहां गायब हो गया.
यह भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार
धंधेबाज को किया जा रहा चिह्नितः एसआई धन बिहारी मिश्रा ने बताया कि पटुआहा गांव स्थित ठूठ्ठी टोला से लावारिस हालत में एक लग्जरी गाड़ी को जब्त किया गया है. जिससे 19 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गाड़ी के मालिक की खोजबीन की जा रही थी. साथ ही उक्त शराब किसकी, उस धंधेबाज को भी चिह्नित किए जाने की प्रक्रिया हो रही. सदर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
'' सूचना मिली थी कि पटुआहा गांव स्थित ठूठठी टोला के पास एक लावारिश कार लगी हुई है. सूचना के बाद एसआई धन बिहारी मिश्रा को भेजकर कार की जांच कराई गई तो उसमें से 19 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर