सहरसा: जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में रिश्तेदारों ने ही एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मामला पतरघट ओपी के किशनपुर वार्ड नंबर-9 का है, जहां 45 साल के गजेन्द्र यादव को उसके ही रिश्तेदारों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.
रिश्तेदारों ने चलाई गोली
बताया जाता है कि गजेन्द्र यादव का उसके ही रिश्तेदारों से पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गुरुवार को बाजार से घर लौटने के दौरान पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर जान से मारने की नीयत से पेट में दो गोली मार दी. पीड़ित के बेटे ने अपने रिश्तेदारों का नाम लेकर पिता को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी
वहीं, इस घटना को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि किशनपुर गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें गजेन्द्र यादव को दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मार दी. जो भी अभियुक्त हैं, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.