सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिला में बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में छठ पर्व के मौके पर आर्केस्ट्रा (Orchestra) का कार्यक्रम था. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग गीत और नृत्य का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान मंच के सामने नीचे खड़ा एक युवक पिस्टल से अचानक फायरिंग (Harsh firing during orchestra in Saharsa) करने लगता है. इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (Saharsa video viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, घर में घुसकर किया था हमला
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की छठ पर्व के मौके पर बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव वार्ड नंबर 8 में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. सिहौल गांव में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान रात भर रंगारंग कार्यक्रम चला. लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. उसी दौरान एक युवक स्टेज के सामने पिस्टल से फायरिंग करने लगा.
फायरिंग इस कदर की जा रही थी जैसे पुलिस प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है. युवक बेखौफ होकर फायरिंग कर रहा था. उसके आसापस काफी संख्या में लोग खड़े थे. उसकी इस लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन युवक इस बात से निश्चिंत होकर लगातार फायरिंग करने में लगा रहा. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहरा थाना की पुलिस ने युवक को चिन्हित कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: लक्ष्मी पूजा के दौरान बार-बालाओं का डांस, पहले भजन-कीर्तन फिर जमकर लगे अश्लील ठुमके