ETV Bharat / state

सहरसा: उदय हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी सहति 4 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 6:04 PM IST

सहरसा में एक अक्टूबर को हुए उदय हत्याकांड का एसपी ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

उदय हत्याकांड का खुलासा
उदय हत्याकांड का खुलासा

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) उदय कुमार हत्याकांड (Uday Kumar Murder Case) का एसपी (Saharsa SP) ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार सहित उनके तीन दोस्तों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दरअसल, बीते 1 अक्टूबर को उदय कुमार नामक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मर्डर का खुलासा आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में शाहपुर गांव के उदय नामक युवक की एक अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन SDPO सदर के नेतृत्व में किया गया था. प्रशिक्षु डीएसपी, वनगांव थानाध्यक्ष व सदर थानाध्यक्ष सहित तकनीकी टीम के सदस्य इसमें शामिल थे. सुराग मिलने की निशानदेही पर कार्रवाई की गई. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में डायरिया से मां और 9 महीने के मासूम की मौत, 7 अन्य बीमार

'हत्या का मुख्य कारण आपसी रंजिश था जिसके कारण उसके दोस्तों ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के ही दिन एक आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार सहित उनके तीन दोस्तों को भी पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक देसी कट्टा पांच कारतूस भी बरामद किया गया.' : लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- अभी भी बिहार के 3 जिलों में 50,000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित

ये भी पढ़ें- जेल से निलकने के बाद पप्पू यादव हुए एक्टिव, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज आएंगे हाजीपुर

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) उदय कुमार हत्याकांड (Uday Kumar Murder Case) का एसपी (Saharsa SP) ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार सहित उनके तीन दोस्तों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दरअसल, बीते 1 अक्टूबर को उदय कुमार नामक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मर्डर का खुलासा आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में शाहपुर गांव के उदय नामक युवक की एक अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन SDPO सदर के नेतृत्व में किया गया था. प्रशिक्षु डीएसपी, वनगांव थानाध्यक्ष व सदर थानाध्यक्ष सहित तकनीकी टीम के सदस्य इसमें शामिल थे. सुराग मिलने की निशानदेही पर कार्रवाई की गई. हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में डायरिया से मां और 9 महीने के मासूम की मौत, 7 अन्य बीमार

'हत्या का मुख्य कारण आपसी रंजिश था जिसके कारण उसके दोस्तों ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के ही दिन एक आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार सहित उनके तीन दोस्तों को भी पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक देसी कट्टा पांच कारतूस भी बरामद किया गया.' : लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- अभी भी बिहार के 3 जिलों में 50,000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित

ये भी पढ़ें- जेल से निलकने के बाद पप्पू यादव हुए एक्टिव, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज आएंगे हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.