ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सुनाई कविता - आनंद मोहन की दो पुस्तक

पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद है.

saharsa
कोर्ट में पेशी के दौरान अलग अंदाज में दिखे पूर्व सांसद आनंद मोहन
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 2:36 PM IST

सहरसा: आजीवन कारावास में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन कोर्ट में पेशी के दौरान सबके सामने एक नए रूप में आए हैं. पूर्व सांसद अपने समर्थकों के बीच हाथों में अपनी तीसरी पुस्तक “गांधी कैक्टस के फूल” लिए कोर्ट परिसर में दिखे. इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर में पुस्तक में लिखित कविताएं भी सुनाईं.

saharsa
कविता सुनाते सांसद

30 जनवरी को होगा पुस्तक का विमोचन
मंडल कारा सहरसा से व्यवहार न्यायालय एक केस में पेशी के लिए पहुंचे पूर्व सांसद कवि के रूप में नजर आए. इस दौरान उन्होंने परिसर में कविताएं सुनाईं. उन्होंने बताया कि “गांधी कैक्टस के फूल” का विमोचन बापू बलिदान दिवस पर बापू सभागार में 30 जनवरी को होना है. जिसमे देश के जाने माने कवि, लेखक और साहित्यकार जुटेंगे. बताते चलें कि इससे पहले भी आनंद मोहन की दो पुस्तक "कैद में आजाद कलम" और "स्वाधीन अभिव्यक्ति का विमोचन हो चुका है.

कोर्ट में पेशी के दौरान अलग अंदाज में दिखे पूर्व सांसद आनंद मोहन, सुनाई ये कविता

इस मामले में सजा काट रहे हैं सांसद
बतातें चले कि पूर्व सांसद की एक कविता सी.बी.एस.ई की आठवीं क्लास की हिंदी की नई पुस्तक मधुरिका हिंदी पाठमाला में पर्वत पुरुष दशरथ को शामिल किया गया है. देशभर के बच्चे अब पूर्व सांसद को कवि के रूप में जानने लगे हैं. बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद है.

सहरसा: आजीवन कारावास में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन कोर्ट में पेशी के दौरान सबके सामने एक नए रूप में आए हैं. पूर्व सांसद अपने समर्थकों के बीच हाथों में अपनी तीसरी पुस्तक “गांधी कैक्टस के फूल” लिए कोर्ट परिसर में दिखे. इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर में पुस्तक में लिखित कविताएं भी सुनाईं.

saharsa
कविता सुनाते सांसद

30 जनवरी को होगा पुस्तक का विमोचन
मंडल कारा सहरसा से व्यवहार न्यायालय एक केस में पेशी के लिए पहुंचे पूर्व सांसद कवि के रूप में नजर आए. इस दौरान उन्होंने परिसर में कविताएं सुनाईं. उन्होंने बताया कि “गांधी कैक्टस के फूल” का विमोचन बापू बलिदान दिवस पर बापू सभागार में 30 जनवरी को होना है. जिसमे देश के जाने माने कवि, लेखक और साहित्यकार जुटेंगे. बताते चलें कि इससे पहले भी आनंद मोहन की दो पुस्तक "कैद में आजाद कलम" और "स्वाधीन अभिव्यक्ति का विमोचन हो चुका है.

कोर्ट में पेशी के दौरान अलग अंदाज में दिखे पूर्व सांसद आनंद मोहन, सुनाई ये कविता

इस मामले में सजा काट रहे हैं सांसद
बतातें चले कि पूर्व सांसद की एक कविता सी.बी.एस.ई की आठवीं क्लास की हिंदी की नई पुस्तक मधुरिका हिंदी पाठमाला में पर्वत पुरुष दशरथ को शामिल किया गया है. देशभर के बच्चे अब पूर्व सांसद को कवि के रूप में जानने लगे हैं. बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद है.

Intro:सहरसा: आजीवन कारावास में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन एक नए रूप में कोर्ट पेशी के दौरान सबके सामने आए हैं। मंडल कारा सहरसा से व्यवहार न्यायालय एक केस में पेशी को पहुंचे पूर्व सांसद कवि के रूप में नजर आए ।पूर्व सांसद अपने समर्थकों के बीच हाथों में अपने द्वारा लिखित तीसरी पुस्तक “गांधी कैक्टस के फूल” लिए कोर्ट परिसर में दिखे ।इस दौरान पत्रकारों और समर्थकों को पुस्तक में लिखित रचना को भी उन्होंने सुनाया ।
Body:इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि “गांधी कैक्टस के फूल” का विमोचन बापू बलिदान दिवस पर ,बापू सभागार में 30 जनवरी को होना है,जिसमे देश के जाने माने कवि,लेखक और साहित्यकार जुटेंगे।बताते चले कि इससे पहले भी आनंद मोहन की दो पुस्तक कैद में आजाद कलम और स्वाधीन अभिब्यक्ति का विमोचन हो चुका है।
पूर्व सांसद को कविता सुनाते देख वे कवि,कथाकार और साहित्यकार लग रहे थे ।बतातें चले कि पूर्व सांसद की एक कविता सी.बी.एस. ई के आठवें क्लास के हिंदी की नई पुस्तक मधुरिका हिंदी पाठमाला में पर्वत पुरुषःदशरथ को शामिल किया गया है।देशभर के बच्चे अब पूर्व सांसद को लेखक के रूप में जानने लगे है ।Conclusion:गौरतलब है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.