ETV Bharat / state

Saharsa News: विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर 25 राउंड फायरिंग, दो शख्स घायल - बिहार न्यूज

Saharsa Crime News: सहरसा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर फायरिंग हुई है. करीब 10 से 15 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने 25 राउंड फायरिंग की. जिसमें एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी है, तो दूसरे के सिर पर हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया गया.

सहरसा में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग
सहरसा में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:57 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के बोहरबा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर फायरिंग (Firing In Saharsa) की गयी. जिसमें दो शख्स घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 25 राउंड फायरिंग की सूचना है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत

जुलूस पर अंधाधुंध फायरिंग: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम सलखुआ थाना क्षेत्र के बोहरबा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी होते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना में बोहरवा के रहने वाले अरविंद यादव को पेट में गोली लग गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति सनोज यादव को सिर में गंभीर चोटें आई.

25 राउंड फायरिंग की सूचना: दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के भाई आनंद कुमार यादव ने बताया कि सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकले थे. इसी दौरान पप्पू यादव, गुड्डू यादव, कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू, शिवनंदन यादव, राजन यादव, बाबू यादव सहित 10-15 अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गये और फायरिंग करनी शुरू कर दी. करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की गयी है. जिसमें एक गोली उनके भाई अरविंद यादव को पेट में लग गई.

गिरफ्तारी नहीं हुईः जबकि सनोज को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सहरसा के गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सहरसा: बिहार के सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के बोहरबा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर फायरिंग (Firing In Saharsa) की गयी. जिसमें दो शख्स घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 25 राउंड फायरिंग की सूचना है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत

जुलूस पर अंधाधुंध फायरिंग: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम सलखुआ थाना क्षेत्र के बोहरबा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में आए हथियारबंद लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी होते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना में बोहरवा के रहने वाले अरविंद यादव को पेट में गोली लग गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति सनोज यादव को सिर में गंभीर चोटें आई.

25 राउंड फायरिंग की सूचना: दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के भाई आनंद कुमार यादव ने बताया कि सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकले थे. इसी दौरान पप्पू यादव, गुड्डू यादव, कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू, शिवनंदन यादव, राजन यादव, बाबू यादव सहित 10-15 अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गये और फायरिंग करनी शुरू कर दी. करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की गयी है. जिसमें एक गोली उनके भाई अरविंद यादव को पेट में लग गई.

गिरफ्तारी नहीं हुईः जबकि सनोज को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सहरसा के गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.