सहरसा: बिहार के सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग की हत्या (Elderly man killed in Saharsa) कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक शख्स के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के मिरटोला के बनगांव रोड की है. मृतक शख्स की पहचान 75 वर्षीय लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है.
पढ़ें-सहरसा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत
बुजुर्ग की गला रेत हत्या: रास्ता विवाद में परोसियों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बुजुर्ग दुकानदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घर के आगे के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
पंचर की दुकान चलाता था बुजुर्ग: सदर थाना क्षेत्र के मिट्ठू लाल अमीर टोला चौकी स्थित पंचर दुकान चलाने वाले मिट्ठू लाल यादव कुली निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी है. इसके पीछे की वजह घर के सामने रास्ते का विवाद बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र सुरेश यादव और सुरेंद्र यादव पड़ोस के ही रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया है.
"सालों से रास्ता विवाद को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले गोपाल पंडित, शंकर पंडित, पंकज पंडित, मुकेश पंडित, राजेश पंडित, मदन पंडित, श्याम पंडित, रवि पंडित, मिथिलेश पंडित, गोहलू पंडित और मोनू पंडित ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है."-परिजन
पुलिस कर रही है जांच: हत्या की सूचना मिलते हैं सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच में जुट गई है. हत्याकांड को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा जो भी अपराधी सम्मिलित होगा उन सब पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
"सभी पहलुओं पर पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा जो भी अपराधी सम्मिलित होगा उन पर कठोर कार्रवाई होगी."-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
पढ़ें-सहरसा: जमीन विवाद में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे व्यक्ति पर फायरिंग