सहरसा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए डीएम कौशल कुमार ने कोरोना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया.
जांच की सुविधा उपलब्ध
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में बनाए गए 13 जांच केंद्रों पर कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है. जिसकी जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंडों में जागरुकता रथ को रवाना किया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
टोल फ्री नंबर लांच
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिसको भी कोरोना संबंधित किसी भी तरह का लक्षण प्रतीत होता है, तो वह निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज से टोल फ्री नंबर लांच किया गया है. कोरोना परामर्श केन्द्र के टोल फ्री नंबर पर कोरोना संबंधित परामर्श ले सकते हैं.
कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा
डीएम ने एक अगस्त से दुकानदारों को मिली विशेष छूट के मद्देनजर मीडिया के माध्यम से पुनः सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. खास कर शहरी क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाली जगह पर दुकानें भी खुल गई हैं. ऐसे में और ज्यादा खतरा उत्पन्न होने का डर बना हुआ रहता है.
मास्क लगाने की अपील
डीएम कौशल कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं. बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. सोशल डिस्टेंस का ख्याल जरूर रखें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें. ताकि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.