सहरसा: कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला स्कूल में डमी मतदान केंद्र का डीएम कौशल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और डीएम खुद डमी मतदान केंद्र पर मतदाता बने. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वोटिंग का पूर्वाभ्यास किया गया.
डमी मतदान केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटन
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर जिला स्कूल में डमी मतदान केंद्र का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर किया, जंहा पीपीई किट में मतदान कर्मी सामाजिक दूरी के साथ चुनाव ड्यूटी में दिखे. बूथ के प्रवेश द्वारा से मतदान प्रकोष्ठ तक जाने के लिए जिन-जिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, उसका बकायदा पूर्वाभ्यास किया गया. खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटर बनकर मतदान किया.
चुनाव आयोग के गाइड लाइन का किया जा रहा अनुसरण
मौके पर डीएम कौशल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चुनाव आयोग के गाइड लाइन को अनुसरण किया जा रहा है, ताकि वोटिंग के दौरान संक्रमण नहीं फैले. मतदान केंद्र में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग होगी. सामान्य टेंपरेचर होने के बाद ही वोटिंग करने दिया जाएगा. मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट आदि की व्यवस्था रहेगी.
- सच मायने में कोरोना संक्रमण काल में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सतर्क है और यही वजह है कि डमी मतदान केंद्र में पूर्वाभ्यास के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य भी होगा. साथ ही साथ मतदान केंद्र पर क्या सावधानियां बरतनी है. उसे भी विस्तार से बताया जाएगा. जिला प्रशासन को चुनाव न सिर्फ शांतिपूर्ण वातावरण में बल्कि सुरक्षित रूप से सम्पन्न करवाना चुनौती है.