सहरसाः जिले में सड़क निर्माण में हो रही देरी के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दरअसल, पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था. ऐसे में प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन फिर भी वे वहां से नहीं हटे. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने का खर्च
अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने बताया कि यहां जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का काम शुरू करवाया गया. लेकिन अतिक्रमण के कारण कम शुरू नहीं हो पा रहा था. इस वजह से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया है उनसे इसका खर्च वसूला जाएगा.
सर चढ़ के बोल रहा अफसरशाही
वहीं, लोगों ने प्रशासनिक कार्यवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. इसपर सत्तारूढ़ दल के नेता सह स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन को 6 महीने पहले आवेदन देकर फिर से नापी करवाने का आग्रह किया गया था. लेकिन इसपर कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही सर चढ़ के बोल रहा है.