ETV Bharat / state

सहरसा: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जुर्माना वसूलने की भी तैयारी - महाराणा प्रताप चौक

अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने बताया कि सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का काम शुरू करवाया गया है. लेकिन अतिक्रमण के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था. इस वजह से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

saharsa
saharsa
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:59 PM IST

सहरसाः जिले में सड़क निर्माण में हो रही देरी के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दरअसल, पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था. ऐसे में प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन फिर भी वे वहां से नहीं हटे. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

encroachment in saharsa
मौके पर मौजूद पुलिस

वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने का खर्च
अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने बताया कि यहां जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का काम शुरू करवाया गया. लेकिन अतिक्रमण के कारण कम शुरू नहीं हो पा रहा था. इस वजह से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया है उनसे इसका खर्च वसूला जाएगा.

सर चढ़ के बोल रहा अफसरशाही
वहीं, लोगों ने प्रशासनिक कार्यवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. इसपर सत्तारूढ़ दल के नेता सह स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन को 6 महीने पहले आवेदन देकर फिर से नापी करवाने का आग्रह किया गया था. लेकिन इसपर कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही सर चढ़ के बोल रहा है.

सहरसाः जिले में सड़क निर्माण में हो रही देरी के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दरअसल, पंचवटी से महाराणा प्रताप चौक के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था. ऐसे में प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन फिर भी वे वहां से नहीं हटे. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

encroachment in saharsa
मौके पर मौजूद पुलिस

वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने का खर्च
अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने बताया कि यहां जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का काम शुरू करवाया गया. लेकिन अतिक्रमण के कारण कम शुरू नहीं हो पा रहा था. इस वजह से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया है उनसे इसका खर्च वसूला जाएगा.

सर चढ़ के बोल रहा अफसरशाही
वहीं, लोगों ने प्रशासनिक कार्यवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. इसपर सत्तारूढ़ दल के नेता सह स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन को 6 महीने पहले आवेदन देकर फिर से नापी करवाने का आग्रह किया गया था. लेकिन इसपर कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही सर चढ़ के बोल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.