Saharsa News: नहर के पानी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - child death in canal
नहर के पानी में डूबने से 1 साल तीन महीने की बच्चे की मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना सौरबाजार थाना अन्तर्गत कांप पश्चिम गांव की है. पढ़ें पूरी खबर..
सहरसा : बिहार के सहरसा में नहर के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई (death of child drowning in canal) है. घटना जिले के सौरबाजार थानां अन्तर्गत कांप पश्चिम गांव की है. जहां सोमवार को बच्चा नहर के किनारे खेल रहा था तभी पैर फिसल गया. जिससे नहर के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है. सौरबाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Saharsa News: युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- प्रेमिका के भाई ने शराब पिलाकर हत्या कर दी
पैर फिसलकर नहर में गिरने से मौत: मृत बच्चे की पहचान दिलखुश कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. वह सौरबाजार थाना के कांप पश्चिम का रहने वाला था. बच्चा नहर के किनारे खेल रहा था, उसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गया. जिससे बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. वहीं सौरबाजार थानाध्य्क्ष राजेश कुमार ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में बच्चे की डूबने से मौत हुई है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है.
"मेरा भतीजा शिवम कुमार नहर के किनारे खेल रहा था. हमलोग बच्चे को नहीं देखे तो नहर के आसपास खोजने लगे. खोजने के दौरान उसका कपड़ा पानी में दिखाई पड़ा. उसको पानी से बाहर निकाले तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. अभी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आये हैं."- आशीष कुमार यादव, चाचा
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया. गांव वाले एक परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. परिजनों के रोते बिलखते देखकर सभी गमगीन थे.