सहरसा: बिहार में शादी समारोह में हथियार न लहरे यह हो नहीं सकता. ताजा मामला सहरसा का है, जहां शादी समारोह में हथियार लहराने का वीडियो (Dance with Arms Video Viral in Saharsa) सामने आया है. सहरसा के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सतवेर गांव में हथियार लहराते और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई युवक हथियार लहराते और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः शादी समारोह में स्टेनगन और कट्टा लहराने का वीडियो वायरल
डांसर के संग पिस्टल लहराकर डिस्को: वायरल वीडियो में बार डांसरों के साथ 3 और युवक डांस कर रहे थे. चारों युवकों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें से एक युवक हाथ में कट्टा लहराता दिख रहा है और कमर में कट्टा खोसते हुए भी नजर आ रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लग्जरी कार.. हाथ में तमंचा.. सेल्फी मोड में कर रहे थे 'शूट', वीडियो वायरल
बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन: जानकारी के अनुसार यह वीडियो कुछ दिन पहले का है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में एक शादी समारोह था. जिसमें रविन्द्र यादव नाम का शख्स भोजपुरी गाने पर चल रहे डांस के बीच हथियार लहरा रहा था. जो इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है. युवक बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है, साथ ही भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके भी लगा रहा है. जिसे पुलिस का कोई खौफ नहीं है. इधर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच भी कर रही है.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP